ETV Bharat / state

kaimur Crime News: पुलिस पर हमला करने वाला अपराधी गिरफ्तार, रायफल, कट्टा और गोलियां बरामद - ईटीवी भारत न्यूज

कैमूर में पुलिस पर फायरिंग करने वाले अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार (Criminal arrested for attacking police in Kaimur) कर लिया. उसके साथ उसे संरक्षण देने वाली महिला को भी गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार अपराधी के पास से अवैध हथियार और गोली बरामद की गई है. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : May 9, 2023, 8:43 PM IST

कैमूर: बिहार के कैमूर पुलिस पर हमला करने के आरोपी बदमाश को गिरफ्तार किया गया. फरार बदमाश की गिरफ्तारी जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र से की गई. वह बरहुली गांव स्थित एक महिला के घर में रह रहा था. पुलिस ने बदमाश टुन्ना पासवान के साथ उस महिला को भी गिरफ्तार किया. पुलिस ने यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की. पुलिस ने गिरफ्तार अपराधी के पास से कुछ अवैध हथियार भी बरामद किया है. इस कार्रवाई की जानकारी कैमूर एसपी ललित मोहन शर्मा ने दी. उन्होंने इस बाबत मोहनिया थाने में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया था.

ये भी पढ़ेंः कैमूर: पुलिस ने 4 अपराधियों को किया गिरफ्तार, पुलिस को लंबे समय से थी तलाश

अपराधी को शरण देने वाली महिला भी गिरफ्तारः एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी टुन्ना पासवान उर्फ राकेश पासवान जिले के टॉप 10 अपराधियों की सूची में शामिल था. टुन्ना मोहनिया थाना क्षेत्र के भिट्टी गांव का रहने वाला है. टुन्ना पर पुलिस टीम पर फायरिंग करने का आरोप था. वह बरहुली गांव की रहने वाली माला देवी के घर में रहा था. इस क्रम में उसे संरक्षण देने के आरोप में माला देवी को भी गिरफ्तार किया गया है. टुन्ना की गिरफ्तारी के लिए एसटीएफ की टीम और मोहनिया थाने की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की.

कट्टा और राइफल के साथ गोलियां भी बरामदः अपराधी के पास से जब्त किए गए हथियारों में दो देसी कट्टा, 3 देसी राइफल, 5 कारतूस, एक बाइक और दो मोबाइल फोन शामिल है. गिरफ्तार बदमाश टुन्ना ने 2020 में छापेमारी के के दौरान पुलिस की टीम पर गोलीबारी की थी. इसके बाद से वह फरार चल रहा था. टुन्ना का पहले से भी आपराधिक इतिहास रहा है. पुलिस कई सारे बिंदुओं पर उसके आपराधिक इतिहास को खंगाल रही है. टुन्ना बिहार के साथ-साथ यूपी के चंदौली में भी लूट मामले में आरोपी रहा है.

"पुलिस पर हमला करने के आरोपी बदमाश को गिरफ्तार किया गया. फरार बदमाश की गिरफ्तारी जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र से की गई. वह बरहुली गांव स्थित एक महिला के घर में रह रहा था. पुलिस ने बदमाश टुन्ना पासवान के साथ उस महिला को भी गिरफ्तार किया. पुलिस ने यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की. पुलिस ने गिरफ्तार अपराधी के पास से कुछ अवैध हथियार भी बरामद किया है"-ललित मोहन शर्मा, एसपी, कैमूर

कैमूर: बिहार के कैमूर पुलिस पर हमला करने के आरोपी बदमाश को गिरफ्तार किया गया. फरार बदमाश की गिरफ्तारी जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र से की गई. वह बरहुली गांव स्थित एक महिला के घर में रह रहा था. पुलिस ने बदमाश टुन्ना पासवान के साथ उस महिला को भी गिरफ्तार किया. पुलिस ने यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की. पुलिस ने गिरफ्तार अपराधी के पास से कुछ अवैध हथियार भी बरामद किया है. इस कार्रवाई की जानकारी कैमूर एसपी ललित मोहन शर्मा ने दी. उन्होंने इस बाबत मोहनिया थाने में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया था.

ये भी पढ़ेंः कैमूर: पुलिस ने 4 अपराधियों को किया गिरफ्तार, पुलिस को लंबे समय से थी तलाश

अपराधी को शरण देने वाली महिला भी गिरफ्तारः एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी टुन्ना पासवान उर्फ राकेश पासवान जिले के टॉप 10 अपराधियों की सूची में शामिल था. टुन्ना मोहनिया थाना क्षेत्र के भिट्टी गांव का रहने वाला है. टुन्ना पर पुलिस टीम पर फायरिंग करने का आरोप था. वह बरहुली गांव की रहने वाली माला देवी के घर में रहा था. इस क्रम में उसे संरक्षण देने के आरोप में माला देवी को भी गिरफ्तार किया गया है. टुन्ना की गिरफ्तारी के लिए एसटीएफ की टीम और मोहनिया थाने की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की.

कट्टा और राइफल के साथ गोलियां भी बरामदः अपराधी के पास से जब्त किए गए हथियारों में दो देसी कट्टा, 3 देसी राइफल, 5 कारतूस, एक बाइक और दो मोबाइल फोन शामिल है. गिरफ्तार बदमाश टुन्ना ने 2020 में छापेमारी के के दौरान पुलिस की टीम पर गोलीबारी की थी. इसके बाद से वह फरार चल रहा था. टुन्ना का पहले से भी आपराधिक इतिहास रहा है. पुलिस कई सारे बिंदुओं पर उसके आपराधिक इतिहास को खंगाल रही है. टुन्ना बिहार के साथ-साथ यूपी के चंदौली में भी लूट मामले में आरोपी रहा है.

"पुलिस पर हमला करने के आरोपी बदमाश को गिरफ्तार किया गया. फरार बदमाश की गिरफ्तारी जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र से की गई. वह बरहुली गांव स्थित एक महिला के घर में रह रहा था. पुलिस ने बदमाश टुन्ना पासवान के साथ उस महिला को भी गिरफ्तार किया. पुलिस ने यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की. पुलिस ने गिरफ्तार अपराधी के पास से कुछ अवैध हथियार भी बरामद किया है"-ललित मोहन शर्मा, एसपी, कैमूर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.