कैमूर: चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सरपनी में मंगलवार की दोपहर भूमि विवाद को दो पक्षों में मारपीट हुई थी. इस मामले को में आरोपी घांसी पासवान फरार चल रहा है. वहीं पुलिस ने इस मामले में 12 बोर का देसी कट्टा, पांच कारतूस और बाइक बरामद किया है.
कई मामले दर्ज
इस घटना के संबंध में घांसी पासवान के ऊपर मोहनिया थाना में पूर्व से छिनौती, लूटकांड सहित अपहरण के मामला दर्ज हैं.जिसमें वह काफी लंबे समय से फरार चल रहा है. मारपीट के दौरान घांसी पासवान के माध्यम से पांच अन्य अज्ञात लोगों को भी चांद थाना क्षेत्र से बुलाया गया था. इसके कहने पर रामधनी पासवान, विजयी पासवान और फतिंगा पासवान के माध्यम से राजेश पासवान के ऊपर गोली चलाई गई, जो कि मिस कर गई.
मौके से भागने में कामयाब
इस मौके पर राजेश कुमार पासवान के परिजनों ने लाठी से कट्टा पकड़े हाथ पर प्रहार किया. इस दौरान कट्टा हाथ से छूटकर बगल के नहर में गिर गई थी, जिसके बाद स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने उक्त अपराधी घांसी पासवान को गिरफ्तार करने के लिए पीछा किया गया. वह पुलिस की गाड़ी को देखकर अपनी बाइक सड़क पर ही छोड़ते हुए खेत के रास्ते मौके पर से भागने में कामयाब हो गया. पुलिस ने मौके से 12 बोर का देसी कट्टा, पांच कारतूस और बाइक बरामद किया.
नाबालिक का अपहरण करने का मामला दर्ज
इस मामले को लेकर चैनपुर थानाध्यक्ष उदय भानु सिंह ने बताया कि घांसी पासवान के ऊपर एक नाबालिक का अपहरण कर जबरन शादी करने सहित एक अन्य मोहनिया थाना में कांड दर्ज हैं, जिसमें वह लंबे समय से फरार है.