कैमूर: जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के बिउर गांव में हत्या के मामले में फरार चल रहे दो आरोपितों के घर कुर्की की गई. दरअसल झारखंड से पहुंची पुलिस ने चैनपुर पुलिस के सहयोग से कुर्की जब्ती की कार्रवाई की है.
कैमूर पहुंची झारखंड पुलिस: कुर्की जब्ती की कार्रवाई से जुड़ी जानकारी देते हुए झारखंड पुलिस टीम के एसआई नागेंद्र कुमार और एसआई ओमप्रकाश के द्वारा बताया कि ग्राम बिउर के निवासी अयाज खान पिता सफीक खान और अजहर खान पिता इमरान खान उर्फ इबरार खान के ऊपर झारखंड के जिला हजारीबाग थाना लोहसिंगहना में हत्या के मामले को लेकर 32/18 कांड दर्ज है.
हत्या मामले में फरार चल रहे दो आरोपितों के घर कुर्की: दोनों लोग बीते 5 वर्षों से लगातार फरार चल रहे हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए कई बार चैनपुर पुलिस का सहयोग से उनके घर पर छापेमारी की गई. कुछ समय पूर्व न्यायालय में आत्मसमर्पण को लेकर दोनों आरोपितों के घर इश्तेहार भी चस्पा किया गया था. मगर दोनों लोगों के द्वारा न्यायालय में आत्मसमर्पण नहीं किया गया, जिसके बाद न्यायालय से प्राप्त आदेश के आधार पर चैनपुर पुलिस के सहयोग से अयाज खान एवं अजहर खान के यहां कुर्की जब्ती की कार्रवाई की गई है.
पुलिस साथ ले गई सामान: अयाज खान के घर से सामानों की बरामदगी की गई है, जबकि अजहर खान के घर में कोई भी सामान मौजूद नहीं था. कुर्की जब्ती की कार्रवाई करने के बाद चैनपुर थाने में अन्य कागजी कार्रवाई पूर्ण करते हुए सामान को जब्त कर झारखंड ले जाया गया है. मौके पर झारखंड पुलिस के कांस्टेबल भी मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ें-