ETV Bharat / state

कैमूर में भाई को पेड़ से बांध कर बहन के साथ गैंगरेप का प्रयास, चार युवक गिरफ्तार - लड़की के भाई को पेड़ से बांध कर गैंगरेप का प्रयास

Gang rape attempt in Kaimur कैमूर में गैंग रेप के प्रयास मामले में पुलिस ने चार युवकों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार लड़की के भाई को पेड़ से बांध कर गैंगरेप करने का प्रयास किया जा रहा था. लड़की के आवेदन पुलिस अग्रेतर कार्रवाई कर रही है. पढ़ें, विस्तार से.

कैमूर
कैमूर
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 23, 2023, 11:01 PM IST

कैमूर (भभुआ): कैमूर में एक ग्रामीण की हिम्मत से गैंग रेप की घटना होने से बच गया. पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए चार युवकों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार लड़की के भाई को पेड़ से बांध कर गैंगरेप करने का प्रयास किया जा रहा था. मामला भभुआ थाना क्षेत्र का है. लड़की के आवेदन पुलिस अग्रेतर कार्रवाई कर रही है.


क्या है मामलाः जानकारी के मुताबिक लड़की अपने भाई के साथ साइकिल से घर लौट रही थी. दोनों भाई-बहन बाजार गये थे. रास्ते में अपराधियों ने उनलोगों को रोक लिया. उसके भाई को पेड़ से बांध दिया. फिर लड़की को लेकर झाड़ी में चले गए. उसी वक्त रास्ते से गुजर रहे एक व्यक्ति ने लड़के को पेड़ से बंधा देखा. लड़की के भाई ने उसे घटना की जानकारी दी. यह देख सभी अपराधी भागने लगे. ग्रामीण ने एक अपराधी को पकड़ लिया. पुलिस को घटना की सूचना दी गयी.

अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए टीम बनायीः कैमूर एसपी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि भभुआ थाना क्षेत्र में एक नाबालिक लड़की के साथ कुछ अपराधियों द्वारा बलात्कार करने का प्रयास किया गया था. एक अपराधी को ग्रामीणों द्वारा पकड़ लिया गया था. मामले की गंभीरता को देखते हुए कैमूर पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची. आरोपी सुदर्शन बिंद को गिरफ्तार कर लिया गया.

इनको किया गया गिरफ्तारः इसके बाद गिरफ्तार आरोपी की निशानदेही पर इस कांड में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए टीम बनायी गयी. तकनीकी टीम के सहयोग से छापेमारी करते हुए कांड में शामिल बाकी तीनों अभियुक्त को भी गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस के अनुसार गिरफ्तार अपराधियों में भभुआ थाना क्षेत्र का लव कुश बिंद, टुनटुन बिंद, सुनील बिंद और सुदर्शन बिंद शामिल है.

इसे भी पढ़ेंः Kaimur News : यूपी के तीन युवकों को पुलिस ने कैमूर से किया बरामद, अपराधियों ने पिस्टल दिखा किया था अगवा

इसे भी पढ़ेंः Kaimur Crime News: कैमूर से अगवा युवक को 12 घंटे के अंदर पुलिस ने सकुशल किया बरामद, दो अपहरणकर्ता गिरफ्तार

कैमूर (भभुआ): कैमूर में एक ग्रामीण की हिम्मत से गैंग रेप की घटना होने से बच गया. पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए चार युवकों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार लड़की के भाई को पेड़ से बांध कर गैंगरेप करने का प्रयास किया जा रहा था. मामला भभुआ थाना क्षेत्र का है. लड़की के आवेदन पुलिस अग्रेतर कार्रवाई कर रही है.


क्या है मामलाः जानकारी के मुताबिक लड़की अपने भाई के साथ साइकिल से घर लौट रही थी. दोनों भाई-बहन बाजार गये थे. रास्ते में अपराधियों ने उनलोगों को रोक लिया. उसके भाई को पेड़ से बांध दिया. फिर लड़की को लेकर झाड़ी में चले गए. उसी वक्त रास्ते से गुजर रहे एक व्यक्ति ने लड़के को पेड़ से बंधा देखा. लड़की के भाई ने उसे घटना की जानकारी दी. यह देख सभी अपराधी भागने लगे. ग्रामीण ने एक अपराधी को पकड़ लिया. पुलिस को घटना की सूचना दी गयी.

अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए टीम बनायीः कैमूर एसपी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि भभुआ थाना क्षेत्र में एक नाबालिक लड़की के साथ कुछ अपराधियों द्वारा बलात्कार करने का प्रयास किया गया था. एक अपराधी को ग्रामीणों द्वारा पकड़ लिया गया था. मामले की गंभीरता को देखते हुए कैमूर पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची. आरोपी सुदर्शन बिंद को गिरफ्तार कर लिया गया.

इनको किया गया गिरफ्तारः इसके बाद गिरफ्तार आरोपी की निशानदेही पर इस कांड में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए टीम बनायी गयी. तकनीकी टीम के सहयोग से छापेमारी करते हुए कांड में शामिल बाकी तीनों अभियुक्त को भी गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस के अनुसार गिरफ्तार अपराधियों में भभुआ थाना क्षेत्र का लव कुश बिंद, टुनटुन बिंद, सुनील बिंद और सुदर्शन बिंद शामिल है.

इसे भी पढ़ेंः Kaimur News : यूपी के तीन युवकों को पुलिस ने कैमूर से किया बरामद, अपराधियों ने पिस्टल दिखा किया था अगवा

इसे भी पढ़ेंः Kaimur Crime News: कैमूर से अगवा युवक को 12 घंटे के अंदर पुलिस ने सकुशल किया बरामद, दो अपहरणकर्ता गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.