ETV Bharat / state

Kaimur Liquor Smuggling: चमचमाती कार.. नंबर VIP.. और हो रही थी शराब की तस्करी - कैमूर क्राइम न्यूज

कैमूर में 31 पेटी विदेशी शराब के साथ लग्जरी कार चालक को गिरफ्तार किया है. यूपी से कार में छिपाकर शराब बिहार लायी जा रही थी. पुलिस को यह कामयाबी दुर्गावती थाना क्षेत्र के ककरैत चेकपोस्ट के पास मिली. पढ़ें पूरी खबर..

VIP की कार से शराब की तस्करी
VIP की कार से शराब की तस्करी
author img

By

Published : Jul 14, 2023, 4:49 PM IST

कैमूर(भभुआ): बिहार में शराबबंदी लागू है, लेकिन इसके बाद भी शराब माफिया बाज नहीं आ रहे हैं. वहीं पुलिस लगातार कार्रवाई कर शराब माफिया पर नकेल कस रही है. इसी कड़ी में कैमूर में उत्पाद विभाग की पुलिस ने स्पेशल ड्राइव के तहत वीआईपी नंबर की कार से 31 पेटी विदेशी शराब जब्त किया है. इसके साथ ही कार चालक को गिरफ्तार किया है. शराब तस्कर उत्तर प्रदेश से शराब लेकर बिहार में घुसने की कोशिश कर रहा था. इसी दौरान पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस को यह कामयाबी दुर्गावती थाना क्षेत्र के ककरैत चेकपोस्ट के पास मिली.

ये भी पढ़ें : Kaimur News: आलू की आड़ में शराब की तस्करी, 170 कार्टन विदेशी शराब के साथ ट्रक चालक गिरफ्तार


कैमूर में VIP की कार से विदेशी शराब बरामद: जानकारी के अनुसार चालक अपने वीआईपी नंबर की कार में 31 पेटी अंग्रेजी शराब को छिपाकर यूपी से बिहार में खपाने के लिए ले जा रहे थे. लेकिन इसे पुलिस ने कामयाब होने में नाकाम बना दिया. वहीं पुलिस के द्वारा शराब व चालक के विरुद्ध आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. वहीं उत्पाद विभाग के एएसआई बृजकिशोर पंडित ने बताया कि जांच के दौरान यूपी के तरफ से आ रही एक लग्जरी कार की तलाशी ली गई तो उसमें से भारी मात्रा में शराब बरामद किया गया.

शराब की तस्करी : उत्पाद विभाग के एएसआई ने बताया कि अभी तक शराब की गिनती नही हो पाई है. फिलहाल पुलिस चालक को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस आगे की जांच कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है. बता दें कि 1 अप्रैल 2016 से बिहार में पूर्ण शराबबंदी का कानून लागू है. पुलिस तमाम बॉर्डर इलाको से लेकर रेलवे स्टेशन और गंगा नदी में नियमित रूप से पेट्रोलिंग कर शराब माफियाओं पर नकेल कसने में लगी हुई है.

"वीआईपी नंबर की कार से 31 पेटी विदेशी शराब बरामद की गई है. शराब यूपी से बिहार लायी जा रही थी. कार चालक को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है."- बृजकिशोर पंडित, एएसआई, उत्पाद विभाग

कैमूर(भभुआ): बिहार में शराबबंदी लागू है, लेकिन इसके बाद भी शराब माफिया बाज नहीं आ रहे हैं. वहीं पुलिस लगातार कार्रवाई कर शराब माफिया पर नकेल कस रही है. इसी कड़ी में कैमूर में उत्पाद विभाग की पुलिस ने स्पेशल ड्राइव के तहत वीआईपी नंबर की कार से 31 पेटी विदेशी शराब जब्त किया है. इसके साथ ही कार चालक को गिरफ्तार किया है. शराब तस्कर उत्तर प्रदेश से शराब लेकर बिहार में घुसने की कोशिश कर रहा था. इसी दौरान पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस को यह कामयाबी दुर्गावती थाना क्षेत्र के ककरैत चेकपोस्ट के पास मिली.

ये भी पढ़ें : Kaimur News: आलू की आड़ में शराब की तस्करी, 170 कार्टन विदेशी शराब के साथ ट्रक चालक गिरफ्तार


कैमूर में VIP की कार से विदेशी शराब बरामद: जानकारी के अनुसार चालक अपने वीआईपी नंबर की कार में 31 पेटी अंग्रेजी शराब को छिपाकर यूपी से बिहार में खपाने के लिए ले जा रहे थे. लेकिन इसे पुलिस ने कामयाब होने में नाकाम बना दिया. वहीं पुलिस के द्वारा शराब व चालक के विरुद्ध आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. वहीं उत्पाद विभाग के एएसआई बृजकिशोर पंडित ने बताया कि जांच के दौरान यूपी के तरफ से आ रही एक लग्जरी कार की तलाशी ली गई तो उसमें से भारी मात्रा में शराब बरामद किया गया.

शराब की तस्करी : उत्पाद विभाग के एएसआई ने बताया कि अभी तक शराब की गिनती नही हो पाई है. फिलहाल पुलिस चालक को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस आगे की जांच कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है. बता दें कि 1 अप्रैल 2016 से बिहार में पूर्ण शराबबंदी का कानून लागू है. पुलिस तमाम बॉर्डर इलाको से लेकर रेलवे स्टेशन और गंगा नदी में नियमित रूप से पेट्रोलिंग कर शराब माफियाओं पर नकेल कसने में लगी हुई है.

"वीआईपी नंबर की कार से 31 पेटी विदेशी शराब बरामद की गई है. शराब यूपी से बिहार लायी जा रही थी. कार चालक को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है."- बृजकिशोर पंडित, एएसआई, उत्पाद विभाग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.