कैमूर (भभुआ): बिहार के कैमूर में हत्या का मामला सामने आया है. जहां पूर्व के लकड़ी के विवाद को लेकर बुजुर्ग की रॉड से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. मृतक के परिजनों ने गांव के नौ लोगों पर हत्या करने का आरोप लगाया है. मामला रामगढ़ थाना क्षेत्र के महुअर गांव का है. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल में भेज दिया.
कैमूर में बुजुर्ग की हत्या: मृतक की पहचान रामगढ़ थाना क्षेत्र के महुअर गांव निवासी स्वर्गीय मंगल राम का 40 वर्षीय पुत्र मुनीब राम के रूप में की गई है. वहीं सदर अस्पताल पहुंचा मृतक का पुत्र आकाश कुमार ने बताया कि कुछ दिन पहले गांव के ही लोगों से लकड़ी को लेकर विवाद हुआ था. मंगलवार की रात को मेरे पिता झोपड़ी में सो रहे थे. तभी गांव के नौ लोग पहुंचे और लोहे के रॉड से पीट पीटकर हत्या कर दी.
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल: पटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेज दिया. जहां शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
"पूर्व के लकड़ी के विवाद में पिता की पीट पीटकर हत्या कर दी है. गांव को नौ लोगों पर हत्या का आरोप लगाया गया है. घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है." -आकाश कुमार, मृतक का पुत्र
ये भी पढ़ें
कैमूर में मजदूर की पीट-पीटकर कर हत्या, लोगों ने किया सड़क जाम
Murder In Kaimur: कैमूर में कोर्ट जाने के दौरान शख्स की पीट-पीटकर हत्या