ETV Bharat / state

Kaimur News : जमीन विवाद में चचेरे भाई ने भाई को मार दी गोली, नाजुक हालत में बनारस रेफर - ईटीवी भारत न्यूज

पतेरी गांव में दो चचेरे भाईयों के बीच जमीन का विवाद था. इस जमीन विवाद में भाई ने दूसरे भाई की गोली मार कर घायल कर दिया. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. पढ़ें पूरी खबर

कैमूर में जमीन विवाद
कैमूर में जमीन विवाद
author img

By

Published : Jun 21, 2023, 5:39 PM IST

कैमूर (भभुआ): बिहार के कैमूर में जमीन विवाद को लेकर दो चचेरे भाई के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि भाई ने दूसरे भाई को गोली मारकर घायल कर दिया. चांद थाना क्षेत्र के पतेरी गांव में दो भाईयों के जमीन का विवाद बहुत लंबे समय से चल रहा था. बुधवार को जमीन की मापी कराई जा रही थी तभी एक भाई ने अपने घर से एकनाली बंदूक से गोली चला दी. गोली सीधे चचेरे भाई को लगी. घायल भाई को आनन फानन में उसे अस्पताल में भर्ती कराया.

ये भी पढ़ें: Land Dispute In Kaimur: दो पक्षों के बीच जमकर चले लाठी-डंडे, महिलाओं को भी नहीं बख्शा

जमीन की हो रही थी मापी: घायल युवक की पहचान चांद थाना क्षेत्र के पतेरी गांव निवासी देवेंद्र प्रताप सिंह उर्फ दरोगा सिंह के पुत्र पंकज कुमार सिंह के रूप में की गई है. वहीं घायल युवक ने बताया कि आज बुधवार को अमीन के द्वारा जमीन का मापी कराया जा रहा था. उसके बाद घर पर जब हम लोग पहुंचे तो चाचा प्रमोद सिंह और उनका लड़का सत्यम सिंह घर से एकनाली बंदूक निकालकर गाली गलौज करने लगे.

एकनाली बंदूक से मार दी गोली: उन्होंने बताया कि चाचा प्रमोद सिंह ने मेरे पिता और भाई को बंदूक से मारने के लिए दौड़ाने लगे. तभी चचेरे भाई सत्यम सिंह के आगे मैं आ गया. तभी सत्यम सिंह ने एकनाली बंदूक से गोली चला दी. गोली मेरे पंजरी में लगी. जिसके बाद गंभीर रूप से घायल होकर गिर पड़ा. आसपास की लोगों की मदद से इलाज के लिए चांद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. जहां से चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर बनारस के लिए रेफर कर दिया गया है.

"जमीन का मापी कराई जा रही थी. तभी चाचा और उनका लड़का गाली गलौज करने लगे. इतने में चचेरे भाई ने घर से एकनाली बंदूक निकाल कर फायर कर दिया. गोली मेरे पंचरी में लगी. मुझे घर को लोगों ने अस्पताल में भर्ती कराया है." -पंकज कुमार सिंह, घायल युवक

कैमूर (भभुआ): बिहार के कैमूर में जमीन विवाद को लेकर दो चचेरे भाई के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि भाई ने दूसरे भाई को गोली मारकर घायल कर दिया. चांद थाना क्षेत्र के पतेरी गांव में दो भाईयों के जमीन का विवाद बहुत लंबे समय से चल रहा था. बुधवार को जमीन की मापी कराई जा रही थी तभी एक भाई ने अपने घर से एकनाली बंदूक से गोली चला दी. गोली सीधे चचेरे भाई को लगी. घायल भाई को आनन फानन में उसे अस्पताल में भर्ती कराया.

ये भी पढ़ें: Land Dispute In Kaimur: दो पक्षों के बीच जमकर चले लाठी-डंडे, महिलाओं को भी नहीं बख्शा

जमीन की हो रही थी मापी: घायल युवक की पहचान चांद थाना क्षेत्र के पतेरी गांव निवासी देवेंद्र प्रताप सिंह उर्फ दरोगा सिंह के पुत्र पंकज कुमार सिंह के रूप में की गई है. वहीं घायल युवक ने बताया कि आज बुधवार को अमीन के द्वारा जमीन का मापी कराया जा रहा था. उसके बाद घर पर जब हम लोग पहुंचे तो चाचा प्रमोद सिंह और उनका लड़का सत्यम सिंह घर से एकनाली बंदूक निकालकर गाली गलौज करने लगे.

एकनाली बंदूक से मार दी गोली: उन्होंने बताया कि चाचा प्रमोद सिंह ने मेरे पिता और भाई को बंदूक से मारने के लिए दौड़ाने लगे. तभी चचेरे भाई सत्यम सिंह के आगे मैं आ गया. तभी सत्यम सिंह ने एकनाली बंदूक से गोली चला दी. गोली मेरे पंजरी में लगी. जिसके बाद गंभीर रूप से घायल होकर गिर पड़ा. आसपास की लोगों की मदद से इलाज के लिए चांद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. जहां से चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर बनारस के लिए रेफर कर दिया गया है.

"जमीन का मापी कराई जा रही थी. तभी चाचा और उनका लड़का गाली गलौज करने लगे. इतने में चचेरे भाई ने घर से एकनाली बंदूक निकाल कर फायर कर दिया. गोली मेरे पंचरी में लगी. मुझे घर को लोगों ने अस्पताल में भर्ती कराया है." -पंकज कुमार सिंह, घायल युवक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.