ETV Bharat / state

Kaimur Crime News: सरसों की खल्ली में छुपा कर लायी जा रही 40 लाख की कफ सिरप बरामद, चालक गिरफ्तार - ईटीवी भारत न्यूज

कैमूर कफ सिरप बरामद किया गया है. पुलिस ने ट्रक से 40 लाख के 199 पेटी कफ सिरप को जब्त किया है. पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर चालक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. पढ़ें पूरी खबर.

कैमूर में ट्रक से 40 लाख कफ सिरप बरामद
कैमूर में ट्रक से 40 लाख कफ सिरप बरामद
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 8, 2023, 11:03 PM IST

कैमूर (भभुआ): बिहार के कैमूर से बड़ी खबर आ रही है. जहां कैमूर पुलिस और टास्क फोर्स के द्वारा मोहनिया चेक पोस्ट के पास कफ सिरप ले जा रही डीसीएम ट्रक को पकड़ा. इस ट्रक पर सरसों की खल्ली के नीचे छिपाकर रखे गये 40 लाख रुपये के 199 पेटी कफ सिरप जब्त कर लिया और चालक गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.पुलिस गिरफ्तार चालक से पूछताछ कर रही है.

ये भी पढ़ें: कैमूर: पिकअप वैन के तहखाने से 2412 बोतल कफ सिरप जब्त, चालक गिरफ्तार


कैमूर में कफ सिरप जब्त: गिरफ्तार ट्रक चालक की पहचान दिलीप कुमार पिता सुखदेव यादव गांव सरदारपुर पिंडारी थाना फतेहपुर गया के रूप में की गई है. बनारस से डीसीएम ट्रक में सरसों के खल्ली के नीचे छुपा कर कफ सिरप लाया जा रहा था. जिसे कैमूर के रास्ते होकर किशनगंज ले भेजा जा रहा था. इसके बाद कैमूर पुलिस और एंटीलिया का टास्क फोर्स के द्वारा मोहनिया चेक पोस्ट पर गुप्त सूचना के आधार पर जांच अभियान चलाया गया. तभी यूपी की तरफ से आ रहे एक डीसीएम ट्रक को रुकवाया गया और जब उसकी तलाशी ली गई तो सरसों के खली के नीचे कफ सिरप की 199 पेटी बरामद की गई.

पुलिस कर रही चालक से पूछताछ: कैमूर पुलिस और एंटीलिया का टास्क फोर्स को सूचना मिली की बनारस से किशनगंज कफ सिरप की तस्करी की जा रही है. पुलिस कार्रवाई करते हुए यूपी से आ एक ट्रक को रुकवाया. ट्रक पर सरसों की खल्ली लदी थी. वाहन की जांच की गई तो पुलिस के होश उड़ गये. ट्रक पर करीब 40 लाख 80 हजार रुपए की कफ सिरप बरामद की गई. पुलिस ट्रक और ट्रक चालक को थाने ले आयी और गिरफ्तार कर ट्रक चालक से पूछताछ की जा रही है.

कैमूर (भभुआ): बिहार के कैमूर से बड़ी खबर आ रही है. जहां कैमूर पुलिस और टास्क फोर्स के द्वारा मोहनिया चेक पोस्ट के पास कफ सिरप ले जा रही डीसीएम ट्रक को पकड़ा. इस ट्रक पर सरसों की खल्ली के नीचे छिपाकर रखे गये 40 लाख रुपये के 199 पेटी कफ सिरप जब्त कर लिया और चालक गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.पुलिस गिरफ्तार चालक से पूछताछ कर रही है.

ये भी पढ़ें: कैमूर: पिकअप वैन के तहखाने से 2412 बोतल कफ सिरप जब्त, चालक गिरफ्तार


कैमूर में कफ सिरप जब्त: गिरफ्तार ट्रक चालक की पहचान दिलीप कुमार पिता सुखदेव यादव गांव सरदारपुर पिंडारी थाना फतेहपुर गया के रूप में की गई है. बनारस से डीसीएम ट्रक में सरसों के खल्ली के नीचे छुपा कर कफ सिरप लाया जा रहा था. जिसे कैमूर के रास्ते होकर किशनगंज ले भेजा जा रहा था. इसके बाद कैमूर पुलिस और एंटीलिया का टास्क फोर्स के द्वारा मोहनिया चेक पोस्ट पर गुप्त सूचना के आधार पर जांच अभियान चलाया गया. तभी यूपी की तरफ से आ रहे एक डीसीएम ट्रक को रुकवाया गया और जब उसकी तलाशी ली गई तो सरसों के खली के नीचे कफ सिरप की 199 पेटी बरामद की गई.

पुलिस कर रही चालक से पूछताछ: कैमूर पुलिस और एंटीलिया का टास्क फोर्स को सूचना मिली की बनारस से किशनगंज कफ सिरप की तस्करी की जा रही है. पुलिस कार्रवाई करते हुए यूपी से आ एक ट्रक को रुकवाया. ट्रक पर सरसों की खल्ली लदी थी. वाहन की जांच की गई तो पुलिस के होश उड़ गये. ट्रक पर करीब 40 लाख 80 हजार रुपए की कफ सिरप बरामद की गई. पुलिस ट्रक और ट्रक चालक को थाने ले आयी और गिरफ्तार कर ट्रक चालक से पूछताछ की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.