ETV Bharat / state

Liquor Ban in Bihar : 'सड़े सेब की आड़ में करोड़ों के शराब की तस्करी'.. DSP बोले- 'त्योहार में बढ़ जाती है खपत' - ईटीवी भारत न्यूज

बिहार के कैमूर में रविवार को एक ट्रक से 3396 लीटर अंग्रेजी शराब की खेप तस्करी के लिए लाई जा रही थी. पुलिस ने शराब की बड़ी खेप बरामद (Liquor recovered in Kaimur ) की है. उत्तर प्रदेश की ओर से आ रही एक ट्रक में सड़े हुए सेब की पेटियों के बीच छुपाकर शराब लाई जा रही थी. पढ़ें पूरी खबर..

मोहनिया में जब्त शराब
मोहनिया में जब्त शराब
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 15, 2023, 5:09 PM IST

कैमूर : बिहार के कैमूर में शराब की बड़ी खेप जब्त की गई है. एंटी लिकर टास्क फोर्स और मोहनिया थाना की पुलिस ने वाहन जांच के क्रम में ट्रक को पकड़ा और उस पर सेब की आड़ में छिपा कर रखी गई शराब जब्त कर ली. मोहनिया के डीएसपी फैज अहमद खान ने बताया कि इस सप्ताह त्योहा का सीजन देखते हुए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इस एक सप्ताह में अबतक चार ट्रक पकड़ाए हैं, जिस पर शराब की खेप थी. जब्त शराब की मात्रा 15 हजार लीटर है.

ये भी पढ़ें : Buxar News: उत्पाद विभाग ने शराब लदा कंटेनर किया जब्त, 15 घंटे के भीतर मिली दूसरी सफलता

मोहनिया में एक सप्ताह में एक करोड़ की शराब जब्त : डीएसपी ने बताया कि इस सप्ताह अबतक जब्त की गई शराब का अनुमानित मूल्य एक करोड़ से भी ऊपर है. वहीं उन्होंने ताजा मामले के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि मोहनिया थाना की पुलिस, मद्य निषेध विभाग व एंटी लिकर टास्क फोर्स ने रविवार को संयुक्त रूप से जांच चौकी पर वाहन चेक कर रही थी. इसी क्रम में एक ट्रक जो उत्तर प्रदेश की ओर से आ रही थी. जब उसे रुकने का इशारा किया गया तो चालक गाड़ी छोड़कर भागने लगा. तब उसे खदेड़कर पकड़ लिया गया.

"इसके बाद ट्रक की जांच की गई तो सड़े हुए सेब की आड़ में 3396 शराब छुपाकर रखी गई थी. शराब की पेटियों के आगे सड़े हुए सेब को रख दिया गया था, ताकि किसी को शक न हो."- फैज अहमद खान, डीएसपी, मोहनिया

त्योहारों में बढ़ जाती है शराब की खपत : डीएसपी ने बताया कि ट्रक के चालक को पकड़कर जब उससे पूछताछ की गई तो उसने बताया कि वह विलासपुर हिमाचल प्रदेश का रहने वाला है. उसने बताया कि यह खेप उसे चंडीगढ़ से मिली थी और उसे इसे सिलीगुड़ी पहुंचाना था. इस एक सप्ताह में मोहनियां अनुमंडल अंतर्गत चार ट्रक पकड़ी गई है, जिसमें शराब की खेप थी. इसमें कुल मिलाकर 15 हजार लीटर शराब अबतक जब्त की गई है. इसका मार्केट वेल्यू एक करोड़ से ऊपर है. त्योहारों के समय हमलोग काफी सतर्क हैं. क्योंकि इस समय शराब की खपत बढ़ जाती है.

कैमूर : बिहार के कैमूर में शराब की बड़ी खेप जब्त की गई है. एंटी लिकर टास्क फोर्स और मोहनिया थाना की पुलिस ने वाहन जांच के क्रम में ट्रक को पकड़ा और उस पर सेब की आड़ में छिपा कर रखी गई शराब जब्त कर ली. मोहनिया के डीएसपी फैज अहमद खान ने बताया कि इस सप्ताह त्योहा का सीजन देखते हुए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इस एक सप्ताह में अबतक चार ट्रक पकड़ाए हैं, जिस पर शराब की खेप थी. जब्त शराब की मात्रा 15 हजार लीटर है.

ये भी पढ़ें : Buxar News: उत्पाद विभाग ने शराब लदा कंटेनर किया जब्त, 15 घंटे के भीतर मिली दूसरी सफलता

मोहनिया में एक सप्ताह में एक करोड़ की शराब जब्त : डीएसपी ने बताया कि इस सप्ताह अबतक जब्त की गई शराब का अनुमानित मूल्य एक करोड़ से भी ऊपर है. वहीं उन्होंने ताजा मामले के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि मोहनिया थाना की पुलिस, मद्य निषेध विभाग व एंटी लिकर टास्क फोर्स ने रविवार को संयुक्त रूप से जांच चौकी पर वाहन चेक कर रही थी. इसी क्रम में एक ट्रक जो उत्तर प्रदेश की ओर से आ रही थी. जब उसे रुकने का इशारा किया गया तो चालक गाड़ी छोड़कर भागने लगा. तब उसे खदेड़कर पकड़ लिया गया.

"इसके बाद ट्रक की जांच की गई तो सड़े हुए सेब की आड़ में 3396 शराब छुपाकर रखी गई थी. शराब की पेटियों के आगे सड़े हुए सेब को रख दिया गया था, ताकि किसी को शक न हो."- फैज अहमद खान, डीएसपी, मोहनिया

त्योहारों में बढ़ जाती है शराब की खपत : डीएसपी ने बताया कि ट्रक के चालक को पकड़कर जब उससे पूछताछ की गई तो उसने बताया कि वह विलासपुर हिमाचल प्रदेश का रहने वाला है. उसने बताया कि यह खेप उसे चंडीगढ़ से मिली थी और उसे इसे सिलीगुड़ी पहुंचाना था. इस एक सप्ताह में मोहनियां अनुमंडल अंतर्गत चार ट्रक पकड़ी गई है, जिसमें शराब की खेप थी. इसमें कुल मिलाकर 15 हजार लीटर शराब अबतक जब्त की गई है. इसका मार्केट वेल्यू एक करोड़ से ऊपर है. त्योहारों के समय हमलोग काफी सतर्क हैं. क्योंकि इस समय शराब की खपत बढ़ जाती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.