कैमूरः भाकपा माले बिहार राज्य कमेटी के आह्वान पर जिला कार्यालय भभुआ में राज्यव्यापी मांग दिवस मनाया गया. कार्यक्रम के दौरान कोरोना गाइडलाइन का पालन किया गया. इस दौरान पार्टी के नेताओं ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार कोविड मरीजों के इलाज में कोई ध्यान नहीं दे रही है.
देश झेल रहा कोरोना का कहर
उन्होंने कहा कि एक साल से पूरा देश कोरोना का कहर झेल रहा है. केंद्र सरकार व राज्य सरकार ने एक साल में किसी तरह की व्यवस्था नहीं कि जिसका नतीजा के लोग इलाज के अभाव में दम तोड़ रहे हैं. झूठ बोलने में सत्ता पक्ष के लोग लगे हुए हैं. आज जो देश में महामारी बढ़ रही है इसके लिए चुनाव आयोग के साथ केंद्र में बैठे सत्ता पक्ष के लोग जिम्मेदार हैं.
ये भी पढ़ें- नीतीश कुमार ने बढ़ाई सख्ती, बिहार में आज से 4 बजे ही दुकानें बंद, 6 बजे से नाइट कर्फ्यू
इस दौरान कार्यकर्ताओं ने कहा कि भाकपा माले जिला कमेटी की मांग है कि सरकारी व तमाम निजी अस्पतालों में 50% बेड कोविड मरीजों के लिए आरक्षित किया जाए. कोविड डेडिकेटेड हॉस्पिटल की संख्या बढ़ाई जाए. कोविड के मरीजों के लिए ऑक्सीजन युक्त अस्थायी हॉस्पिटल बनाया जाए.