कैमूरः जिले में एक दंपत्ति ने जहर खा कर आत्महत्या की कोशिश की. जिसमें पत्नी की मौत हो गई. वहीं पति की गंभीर हालत में अस्पताल में इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है कि घरेलू विवाद में दंपत्ति ने जहर खाया है.
दहेज के लिए ससुराल वाले करते थे प्रताड़ित
मामला दुर्गावती थाना के पछलीखी गांव का है. मृतका की पहचान आरती देवी के रूप में हुई है. परिजनों ने बताया कि आरती की शादी कुछ दिन पहले ही हुई थी. उसने कोर्ट मैरिज किया था. जिससे ससुराल वाले उसे हमेशा दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे. कई बार थाना पुलिस और पंचायत हुई पर ससुराल वाले नहीं माने.
पांच लोगों पर एफआईआर दर्ज
अंत में उनसे पांच लाख रुपये देने की बात हुई. जिसमें उन्हें तीन लाख रुपये दे दिए गए थे. बाकी पैसे समय से पैसे नहीं मिलने पर आरती और उसके पति को घर वाले परेशान करने लगे. जिससे तंग आकर दंपत्ति ने यह कदम उठाया. आरती के परिजनों ने ससुराल के पांच लोगों पर एफआईआर दर्ज कराया है.