ETV Bharat / state

कैमूर: पैक्स चुनाव के तीसरे चरण की काउंटिंग खत्म, 31 अध्यक्ष निर्वाचित - जहानाबाद पंचायत में रीकाउंटिंग

कैमूर जिले के मोहनिया और कुदरा प्रखंड में पैक्स चुनाव की काउंटिंग की प्रक्रिया संपन्न हो गई. इसमें 31 अध्यक्षों को निर्वाचित घोषित किया गया.

kaimur
काउंटिंग
author img

By

Published : Dec 15, 2019, 8:45 AM IST

कैमूर: जिले के मोहनिया और कुदरा प्रखंड में तीसरे चरण में हुए पैक्स चुनाव की काउंटिंग शांतिपूर्वक सम्पन्न हो गई. मोहनिया के 18 और कुदरा के 13 अध्यक्षों को निर्वाचित घोषित किया गया.

शांतिपूर्ण तरीके से मतगणना संपन्न
बता दें कि तीसरे चरण का मतदान संपन्न हो गया है. वहीं, जिले के मोहनिया और कुदरा प्रखंड में मतगणना भी संपन्न हो गई है. एसडीओ शिव कुमार रावत ने बताया कि दोनों प्रखंडों में मतगणना के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गए थे. दोनों प्रखंडों में शांतिपूर्ण तरीके से मतगणना संपन्न हुई, जिसमें कुल 31 अध्यक्षों को निर्वाचित घोषित किया गया. उन्होंने बताया कि पूरी पारदर्शिता के साथ काउंटिंग की प्रक्रिया पूरी की गई.

शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ काउंटिंग

कुदरा के जहानाबाद पंचायत में री-काउंटिंग
एसडीओ की देखरेख में कुदरा प्रखंड के जहानाबाद पंचायत की काउंटिंग दोबारा सम्पन्न कराई गई. काउंटिंग में विजेता को 7 मतों से जीत मिली. काउंटिंग में अभय प्रताप सिंह को 508 और कृष्णा सिंह को 501 मत प्राप्त हुए. अभय सिंह ने एसडीओ को री-काउंटिंग के लिए आवेदन दिया, जिसके बाद एसडीओ ने पूरी पारदर्शिता के साथ दोनों उम्मीदवार को अपने समक्ष बैठाकर काउंटिंग कराई और फिर विजेता घोषित किया.

कुदरा प्रखंड में पंचायत और जीते उम्मीदवार

  • खरहना पंचायत - श्याम सुंदर राम
  • जहानाबाद पंचायत - अभय प्रताप सिंह
  • चिल्बिली पंचायत - सुनील कुमार चतुर्वेदी
  • घटवां पंचायत - अभिमन्यु सिंह
  • देवगढ़ कला खुर्द - बसगीत सिंह
  • नेवरास पंचायत - चंद्रशेखर सिंह
  • सलथुआ पंचायत - अभिमन्यु चौबे
  • बहेरा पंचायत - सुनीता देवी
  • केखा पंचायत - चंद्रदीप सिंह
  • पंचपोखरी पंचायत - शिवम कुमार सिंह
  • भदौरथ पंचायत - उदय प्रताप सिंह
  • ससना पंचायत - गिरीश नारायण सिंह
  • सिसवार पंचायत - अयोध्या सिंह

यह भी पढ़ें- नवादा: लोक अदालत में निपटे 1418 मामले, लोगों ने ली राहत की सांस

कैमूर: जिले के मोहनिया और कुदरा प्रखंड में तीसरे चरण में हुए पैक्स चुनाव की काउंटिंग शांतिपूर्वक सम्पन्न हो गई. मोहनिया के 18 और कुदरा के 13 अध्यक्षों को निर्वाचित घोषित किया गया.

शांतिपूर्ण तरीके से मतगणना संपन्न
बता दें कि तीसरे चरण का मतदान संपन्न हो गया है. वहीं, जिले के मोहनिया और कुदरा प्रखंड में मतगणना भी संपन्न हो गई है. एसडीओ शिव कुमार रावत ने बताया कि दोनों प्रखंडों में मतगणना के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गए थे. दोनों प्रखंडों में शांतिपूर्ण तरीके से मतगणना संपन्न हुई, जिसमें कुल 31 अध्यक्षों को निर्वाचित घोषित किया गया. उन्होंने बताया कि पूरी पारदर्शिता के साथ काउंटिंग की प्रक्रिया पूरी की गई.

शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ काउंटिंग

कुदरा के जहानाबाद पंचायत में री-काउंटिंग
एसडीओ की देखरेख में कुदरा प्रखंड के जहानाबाद पंचायत की काउंटिंग दोबारा सम्पन्न कराई गई. काउंटिंग में विजेता को 7 मतों से जीत मिली. काउंटिंग में अभय प्रताप सिंह को 508 और कृष्णा सिंह को 501 मत प्राप्त हुए. अभय सिंह ने एसडीओ को री-काउंटिंग के लिए आवेदन दिया, जिसके बाद एसडीओ ने पूरी पारदर्शिता के साथ दोनों उम्मीदवार को अपने समक्ष बैठाकर काउंटिंग कराई और फिर विजेता घोषित किया.

कुदरा प्रखंड में पंचायत और जीते उम्मीदवार

  • खरहना पंचायत - श्याम सुंदर राम
  • जहानाबाद पंचायत - अभय प्रताप सिंह
  • चिल्बिली पंचायत - सुनील कुमार चतुर्वेदी
  • घटवां पंचायत - अभिमन्यु सिंह
  • देवगढ़ कला खुर्द - बसगीत सिंह
  • नेवरास पंचायत - चंद्रशेखर सिंह
  • सलथुआ पंचायत - अभिमन्यु चौबे
  • बहेरा पंचायत - सुनीता देवी
  • केखा पंचायत - चंद्रदीप सिंह
  • पंचपोखरी पंचायत - शिवम कुमार सिंह
  • भदौरथ पंचायत - उदय प्रताप सिंह
  • ससना पंचायत - गिरीश नारायण सिंह
  • सिसवार पंचायत - अयोध्या सिंह

यह भी पढ़ें- नवादा: लोक अदालत में निपटे 1418 मामले, लोगों ने ली राहत की सांस

Intro:कैमूर।

जिलें के मोहनिया प्रखंड और कुदरा प्रखंड में तीसरे चरण में हुए पैक्स चुनाव की काउंटिंग शान्तिपूर्व माहौल में सम्पन्न हो गई हैं। मोहनिया प्रखंड के 18 और कुदरा के 13 अध्यक्षों को निर्वाचित घोषित किया गया।


Body:आपकों बतादे कि तीसरे चरण का मतदान सम्पन्न हो गया हैं।


एसडीओ शिव कुमार रावत नें बताया कि मोहनिया और कुदरा में त्रिस्तरीय सुरक्षा के इंतजाम किये गए थे। शान्तिपूर्व तरीके से मतगणना से सम्पन्न हो गई हैं। दोनों प्रखंड के कुल 31 अध्यक्ष को निर्वाचित घोषित किया गया हैं। उन्होंने बताया कि पूरी पारदर्शिता के साथ काउंटिंग की प्रक्रिया पूरी की गई हैं।


कुदरा के जहानाबाद पंचायत री-काउंटिंग

कुदरा प्रखंड के जहानाबाद पंचायत की काउंटिंग एसडीओ की देख रेख में दोबारा सम्पन्न कराई गई। काउंटिंग में विजेता को 7 मतों से जीत मिली। काउंटिंग में अभय प्रताप सिंह को 508 और कृष्णा सिंह को 501 मत प्राप्त हुए। अभय कुमार सिंह को विजेता घोषित कर सर्टिफिकेट दिया गया। पहली बार हुए काउंटिंग के बाद अभय सिंह ने एसडीओ को री काउंटिंग के लिए आवेदन दिया। जिसके बाद एसडीओ ने पूरी पारदर्शिता के साथ दोनों उम्मीदवार को अपने समक्ष बैठाकर काउंटिंग कराई और फिर विजेता घोषित किया गया।


जीत के बाद अभय सिंह ने बोला कि काउंटिंग पूरी पारदर्शिता से कराई जा रहीं हैं जिसके लिए प्रशासन को धन्यवाद।


कुदरा प्रखंड
पंचायत और जीते उम्मीदवार
खरहना पंचायत - श्याम सुंदर राम
जहानाबाद पंचायत - अभय प्रताप सिंह
चिल्बिली पंचायत - सुनील कुमार चतुर्वेदी
घटवां पंचायत - अभिमन्यु सिंह
देवगढ़ कला खुर्द - बसगीत सिंह
नेवरास पंचायत - चंद्रशेखर सिंह
सलथुआ पंचायत - अभिमन्यु चौबे
बहेरा पंचायत - सुनीता देवी
केखा पंचायत - चंद्रदीप सिंह
पंचपोखरी पंचायत - शिवम कुमार सिंह
भदौरथ पंचायत - उदय प्रताप सिंह
ससना पंचायत - गिरीश नारायण सिंह
सिसवार पंचायत - अयोध्या सिंह



Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.