कैमूर: जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायतों में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के आशा कार्यकर्त और प्रखंड कार्यालय के सभी विभागों के कर्मी जैसे विकास मित्र, आंगनवाड़ी सेविका, सहायिका, आवास सहायक, जीविका के द्वारा प्रखंड क्षेत्र में किए जा रहे प्रचार प्रसार का नतीजा सामने आया है. कोविड-19 के वैक्सीन लेने वालों की संख्या में अचानक बढ़ोतरी हो गई है.
चैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. मनीष कुमार एवं स्वास्थ्य प्रबंधक अजय कुमार सिंह के द्वारा यह बताया गया कि वर्तमान समय में 45 वर्ष से ऊपर के सभी लोगों को वैक्सीन लगाने का कार्य किया जा रहा है. इसके लिए चैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खरिगांवा अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र और बखारी देवी उप स्वास्थ्य केंद्र में वैक्सीनेशन का कार्य जारी है. इसके साथ ही तीन मोबाइल टीम तैनात है. प्रचार-प्रसार के माध्यम से जिस क्षेत्र में अधिक लोगों की तादात है और लोग वैक्सीन लेने के लिए तत्पर हैं, वहां शिविर आयोजित कर लोगों को वैक्सीन लगाने का कार्य किया जा रहा है.
बीते 1 अप्रैल को 360 लोगों को कोविड-19 का वैक्सीन लगाया गया था, जबकि 2 अप्रैल को 570 लोगों को कोविड-19 का वैक्सीन लगाया गया. वहीं, 3 अप्रैल को 665 लोगों को कोविड-19 का वैक्सीन लगाया गया है.