कैमूर: जिले के चैनपुर प्रखंड सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना टीकाकरण चल रहा है. 5 फरवरी तक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सभी स्वास्थ्यकर्मियों और आईसीडीएस के सभी प्रखंड स्तरीय कर्मियों को वैक्सीन का पहला डोज लगाने का लक्ष्य रखा गया है.
वैक्सीनेशन कक्ष में लग गई थी आग
सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चयनित 200 लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य था, इसमें से 150 लोगों को टीका लगा. वैक्सीनेशन के दौरान वैक्सीनेशन कक्ष में अचानक आग लग गई थी. इसके बाद जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ आरके चौधरी और वीसीसीएम मौके पर पहुंचे और निरीक्षण किया. डीपीएम ऋषिकेश जायसवाल सहित जिला मूल्यांकन अनुश्रवण पदाधिकारी ने भी वैक्सीनेशन कक्ष की जांच की.
यह भी पढ़ें- कैमूर: ट्रक की चपेट में आने से अधेड़ की मौत, लोगों ने किया हंगामा
100 लोगों को टीका लगना बाकी
चैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मनीष कुमार और स्वास्थ्य प्रबंधक अजय कुमार सिंह ने बताया कि सोमवार को वैक्सीनेशन का लक्ष्य 200 था, जिसके तहत 150 लोगों को वैक्सीन लगाया गया. चैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अब तक 625 लोगों को टीका का पहला डोज दिया जा चुका है. बचे हुए सभी स्वास्थ्यकर्मियों और आईसीडीएस के कर्मियों को 5 फरवरी तक वैक्सीन का पहला डोज लगाया जाना है. लक्ष्य के अनुसार अब मात्र करीब 100 ऐसे लोग बचे हैं, जिन्हें वैक्सीन का पहला डोज दिया जाना है. इनमें से कुछ बीमार, कुछ दूध पिलाने वाली माताएं और कुछ गर्भवती महिलाएं हैं.