ETV Bharat / state

कैमूर में तेजी से बढ़ रहा कोरोना का संक्रमण, कई इलाकों को किया गया सील - कैमूर में कई इलाके सील

कैमूर में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है. इसको लेकर कई इलाकों को सील किया गया है. वहीं मुखिया प्रतिनिधि ने लोगों से घर से बाहर नहीं निकलने की अपील की है.

kaimur
कैमूर में तेजी से बढ़ रहा कोरोना संक्रमण
author img

By

Published : Aug 5, 2020, 10:23 PM IST

कैमूर: जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र में इन दिनों कोरोना का संक्रमण काफी तेजी से फैल रहा है. जिसकी पुष्टि जांच होने के बाद धीरे-धीरे सामने आ रही है. बीते 4 जुलाई को 90 लोगों की कोरोना से संबंधित जांच की गई थी. जिसमें चैनपुर छोटी तकिया के एक ही परिवार के चार सदस्य कोरोना से पॉजिटिव पाए गए हैं.

92 लोगों की कोरोना जांच
पांच जुलाई को कुल 92 लोगों की कोरोना की जांच की गई थी. जिसमें चैनपुर के ग्राम खरीगांवा में एक परिवार के तीन महिला सदस्य जिनकी उम्र 35 वर्ष ,15 वर्ष और एक छोटी बच्ची की उम्र ढाई वर्ष बतायी गयी है. वहीं अन्य परिवार के एक सदस्य कोरोना से पॉजिटिव पाए गए हैं. जिनकी उम्र 10 वर्ष है.

kaimur
इलाके को किया गया सील

45 लोग कोरोना से संक्रमित
बता दें पूर्व के समय में पूरे चैनपुर प्रखंड में 28 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए थे. वहीं जुलाई महीने में 9 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए. 4 अगस्त को चार और 5 अगस्त को हुए जांच में फिर से कुल आठ लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. इस तरह चैनपुर प्रखंड में कुल 45 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं.

इलाके को किया गया सेनेटाइज
स्वास्थ्य प्रबंधक रूपक कुमार सिंह ने बताया कि खरीगांवा में जांच के दौरान पाए गए दो परिवार के चार सदस्यों की पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद उनके घर के आस-पास के घरों के लोगों में कोरोना संक्रमण का प्रभाव है या नहीं, इसकी जांच की जाएगी. साथ ही उस एरिया को सेनेटाइज किया जाएगा.

बांस-बल्ला से किया गया सील
चैनपुर छोटी तकिया में एक ही परिवार के चार सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. उस क्षेत्र को चैनपुर मुखिया प्रतिनिधि अख्तर परवेज आलम उर्फ पड्डु मुखिया ने बांस-बल्ला के सहारे घेर दिया है. साथ ही बैनर लगाकर लोगों को इस क्षेत्र में अत्यंत महत्वपूर्ण कार्य होने पर ही प्रवेश करने की अपील की है.

कैमूर: जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र में इन दिनों कोरोना का संक्रमण काफी तेजी से फैल रहा है. जिसकी पुष्टि जांच होने के बाद धीरे-धीरे सामने आ रही है. बीते 4 जुलाई को 90 लोगों की कोरोना से संबंधित जांच की गई थी. जिसमें चैनपुर छोटी तकिया के एक ही परिवार के चार सदस्य कोरोना से पॉजिटिव पाए गए हैं.

92 लोगों की कोरोना जांच
पांच जुलाई को कुल 92 लोगों की कोरोना की जांच की गई थी. जिसमें चैनपुर के ग्राम खरीगांवा में एक परिवार के तीन महिला सदस्य जिनकी उम्र 35 वर्ष ,15 वर्ष और एक छोटी बच्ची की उम्र ढाई वर्ष बतायी गयी है. वहीं अन्य परिवार के एक सदस्य कोरोना से पॉजिटिव पाए गए हैं. जिनकी उम्र 10 वर्ष है.

kaimur
इलाके को किया गया सील

45 लोग कोरोना से संक्रमित
बता दें पूर्व के समय में पूरे चैनपुर प्रखंड में 28 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए थे. वहीं जुलाई महीने में 9 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए. 4 अगस्त को चार और 5 अगस्त को हुए जांच में फिर से कुल आठ लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. इस तरह चैनपुर प्रखंड में कुल 45 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं.

इलाके को किया गया सेनेटाइज
स्वास्थ्य प्रबंधक रूपक कुमार सिंह ने बताया कि खरीगांवा में जांच के दौरान पाए गए दो परिवार के चार सदस्यों की पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद उनके घर के आस-पास के घरों के लोगों में कोरोना संक्रमण का प्रभाव है या नहीं, इसकी जांच की जाएगी. साथ ही उस एरिया को सेनेटाइज किया जाएगा.

बांस-बल्ला से किया गया सील
चैनपुर छोटी तकिया में एक ही परिवार के चार सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. उस क्षेत्र को चैनपुर मुखिया प्रतिनिधि अख्तर परवेज आलम उर्फ पड्डु मुखिया ने बांस-बल्ला के सहारे घेर दिया है. साथ ही बैनर लगाकर लोगों को इस क्षेत्र में अत्यंत महत्वपूर्ण कार्य होने पर ही प्रवेश करने की अपील की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.