कैमूर: राज्य में पहला ट्री प्रोटेक्शन प्लान के तहत कैमूर जिले में एनएच 219 का निर्माण करवाया जा रहा है. जिले में एनएच 219 मोहनिया मुंडेश्वरी गेट से राजा बाजार उत्तर प्रदेश धरौली बॉर्डर तक है. जिसके निर्माण का कार्य काफी तेजी से चल रहा है. बता दें कि एनएच 219 पर चल रहे चौड़ीकरण का कार्य राज्य में पहला ऐसा प्रोजेक्ट है, जो ट्री प्रोटेक्शन प्लान के तहत करवाया जा रहा है. जिसके तहत अब तक 6673 पेड़ों को मोहनिया से भभुआ के बीच बचाया गया है.
एनएच की चौड़ाई है 12 मीटर
एनएच 219 की चौड़ाई कुल 12 मीटर है, जिसमें 10 मीटर बिटमिंस लेयर चढ़े हुए हैं. जिसके बाद दोनों तरफ एक-एक मीटर मिट्टी की भराई करके सड़क को प्रोटेक्ट किया गया है. राष्ट्रीय राजमार्ग औरंगाबाद डिवीजन के स्कूटीव इंजीनियर विनय कुमार ने बताया कि एनएच 219 मोहनिया मुंडेश्वरी गेट से धरौली बॉर्डर तक है. जिसमें ट्री प्रोटेक्शन प्लान के तहत कार्य करवाया जा रहा है. यह राज्य का पहला ऐसा एनएच है, जिस पर ट्री प्रोडक्शन के तहत कार्य हो रहा है. कार्य को पूर्ण करवाने के लिए कुल 18 माह का समय निर्धारित है.
ये भी पढ़ें- PMCH के नए भवन का CM नीतीश करेंगे शिलान्यास, टेलीमेडिसन सुविधा का भी होगा शुभारंभ
जुलाई से कार्य की हुई शुरुआत
जुलाई 2020 को कार्य प्रारंभ किया गया है. निर्माण के दौरान गुणवत्ता के प्रत्येक पहलुओं पर बारीकी से काम हो रहे हैं. राष्ट्रीय राजमार्ग 219 से चांद बाजार प्रभावित ना हो, इसके लिए चांद बाजार के पहले ही नहर के पास से बाईपास कर निर्माण किया जाना है. वर्तमान समय में आवागमन में काफी समस्याएं उत्पन्न हो रही है. लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जिसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं कि ज्यादातर कार्य को रात में निपटाया जाए.
ये भी पढ़ें- चमोली में टूटा ग्लेशियर तो बिहार में सरकार हुई अलर्ट, घटना पर CM नीतीश ने जताया दुख
लगातार जाम की चल रही है समस्या
जानकारी के लिए बता दें कि एनएच 219 के चल रहे निर्माण के दौरान इन दिनों चैनपुर प्रखंड क्षेत्र में लगातार जाम की समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं. मगर स्थानीय लोगों में इस बात की भी खुशी है कि एनएच 219 के निर्माण हो जाने के उपरांत क्षेत्र का विकास काफी तेजी से होगा. जिसकी मूल वजह यह भी है कि चैनपुर चांद ऐसे प्रखंड क्षेत्र हैं, जहां के व्यवसायियों का वाराणसी के मंडी से ही सामग्रियों की खरीद-बिक्री की जाती है. निर्माण हो जाने के बाद आवागमन की सुविधाएं बढ़ जाएंगी. लोगों का जीवन सुलभ होने के साथ-साथ आमदनी के स्रोत भी बढ़ेंगे.