कैमूर: बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष और पूर्व भूमि सुधार राजस्व मंत्री मदन मोहन झा कैमूर पहुंचे. इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया. इसके बाद उन्होंने मुंडेश्वरी मंदिर और चैनपुर स्थित श्री हरसू ब्रह्मधाम मंदिर में पहुंच कर पूजा आर्चन की और माथा टेक आशीर्वाद लिया. वहीं, पुजारी ने उन्हें अंग वस्त्र देकर सम्मानित भी किया.
सरकार पर साधा निशाना
इसके बाद मीडिया से बातचीत में मदन मोहन झा ने कहा कि बिहार में भाजपा जदयू सरकार में भष्टचार चरम पर है. हर जगह लूटपाट है. बिहार की विधि व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है और सरकार मूकदर्शक बनी हुई है. उन्होंने मंदिरों के विकास पर भी सरकार पर सवाल उठाए और कहा कि मंदिरों को पर्यटन स्थल का दर्जा मिलना चाहिए, लेकिन सरकार का इस ओर कोई ध्यान नहीं है. साथ ही जिला प्रशासन भी सोया हुआ है.
यह भी पढ़े: कैमूरः किसान आंदोलन के समर्थन में जाप ने निकाला ट्रैक्टर मार्च, कृषि कानून वापस लेने की मांग
कई लोग थे मौजूद
इस मौके पर कांग्रेस के प्रभारी भगत चरण दास, चेनारी के विधायक सुरेंद्र पाल, कांग्रेस के जिला प्रवक्ता राजकेश्वर त्रिपाठी सहित अन्य लोग उपस्थित थे.