कैमूर: जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र के नगर पंचायत हाटा में आए दिन जाम की समस्या रहती है. इसके मद्देनजर चैनपुर सीओ द्वारा हाटा बाजार वासियों के साथ शनिवार की शाम थाना परिसर में बैठक की गई. बैठक में बाजार को अतिक्रमण मुक्त करवाने को लेकर विचार विमर्श करते हुए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं. चैनपुर सीओ पुरेंद्र कुमार सिंह एवं थानाध्यक्ष उदय भानु सिंह ने जानकारी दी कि बाजार में चार पुलिसकर्मियों को एक एएसआई के साथ ड्यूटी पर प्रतिनियुक्त किया गया है.
अतिक्रमण हटाने को लेकर भी बातचीत
उक्त पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल बाजार में जाम की समस्या उत्पन्न ना हो इसकी निगरानी करेंगे. इसके साथ ही स्थानीय दुकानदार द्वारा बाजार में दुकान के सामने अतिक्रमण करते हुए सड़क की तरफ अस्थाई छज्जा निकाला गया है. उसे हटाने को लेकर बाजार वासियों के साथ बैठक की गई है. जिसमें निर्णय लिया गया है कि सोमवार 11 जनवरी को सार्वजनिक रूप से ध्वनि विस्तारक यंत्र के माध्यम से यह सूचना प्रसारित करवाई जाएगी कि एक सप्ताह के अंदर सभी दुकानदार अपनी दुकान के आगे किए गए अतिक्रमण को खाली कर दें. अन्यथा उसके उपरांत प्रशासन के द्वारा अगर अतिक्रमण खाली करवाया जाएगा तो अतिक्रमण खाली करवाने में लगने वाले लागत दुकानदारों से वसूल किए जाएंगे.
सड़के से हटाए जाएंगे ठेले व अन्य दुकान
अतिक्रमणकारियों में सड़क के किनारे जगह-जगह काफी संख्या में ठेला पर फल व सब्जी बेचने वाले भी शामिल है. उनके ऊपर भी कार्रवाई की जाएगी. शुरुआती दौर में उन्हें चेतावनी देते हुए यह बता दिया जाएगा कि वह ठेला से सब्जी एवं फल का बिक्री बाजार में घूमते हुए करें. स्थाई रूप से कहीं किसी भी ठेला चालक के द्वारा ठेला खड़ी करके सब्जियां बिक्री का कार्य नहीं किया जाएगा. ग्रामीणों के द्वारा भी अतिक्रमण हटाने में सहयोग करने की बात कही गई है. उक्त बैठक में हाटा बाजार के निवासी करीम अंसारी, अजीत लाल श्रीवास्तव, भरत सोनी, हाटा पंचायत सरपंच पति संजय यादव, मुखिया पुत्र बादाम यादव, दिलीप चौधरी, नियाजुद्दीन अंसारी, यासिर खान, अनिल केसरी सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे.