ETV Bharat / state

Nitish Samadhan Yatra: इस पंचायत में आएंगे नीतीश, 5 साल से लोगों को नहीं मिला पीने का पानी - कैमूर में सीएम

सीएम नीतीश कुमार की समाधान यात्रा लगातार चल रही है. इस अंतराल में सीएम 29 जनवरी को कैमूर पहुंचेंगे. सीएम के पहुंचने से पहले ही यहां के लोग समस्या को उठाने के लिए तैयार है. जिस पंचायत में सीएम जाएंगे उसमें 5 साल से नल जल का लाभ नहीं मिला. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jan 28, 2023, 5:16 PM IST

Updated : Jan 28, 2023, 7:17 PM IST

कैमूर में सीएम की समाधाना यात्रा पर लोगों की राय

कैमूरः बिहार के कैमूर में सीएम की समाधाना यात्रा (Samadhan Yatra in Kaimur) रविवार को है. ऐसे में लोग टकटकी लगाए हुए हैं कि सीएम नीतीश कुमार आएंगे तो उनसे पानी और सड़क की मांग करेंगे. जिले के भगवानपुर की पड़ौती पंचायत के बलीपुर महादलित बस्ती में अब तक नल का जल नहीं पहुंचा. ग्रामीण कई बार अधिकारी से गुहार लगा चुके हैं पर निदान नहीं निकला. जैसे ही गांव वालों को पता चला कि जिले की पड़ौती पंचायत में सीएम नीतीश कुमार आने वाले है तो लोगों में आस जगी है.

यह भी पढ़ेंः Khagaria Samadhan Yatra: नीतीश का इशारों में चिराग पर तंज- 'रामविलास के घर तक सड़क तो बनवा ही दिया'

नल जल का लाभ नहींः ग्रामीणों का कहना है कि अब तक जिला प्रशासन की ओर से नल जल का लाभ नहीं मिला. सीएम आ रहे हैं तो हर घर नल जल का व्यवस्था होगा. ऐसा नहीं है कि गांव में नल जल नहीं है. 5 साल से गांव में नल लगा हुआ है. घर तक नल का पाइप लगा दिया गया लेकिन आज तक नल से पानी नहीं निकला. लोगों को इससे परेशानी होती है. लोगों ने कहा कि सिर्फ कहने के लिए काजग पर खानापूर्ति हुई है. ग्रामीण कई बार जिला प्रशासन से गुहार लगाई पर कोई सुनवाई नहीं हुई.

29 जनवरी को आएंगे सीएमः लोगों को पता चला कि 29 जनवरी को सीएम नीतीश कुमार उनके गांव आ रहे हैं तो फिर एक बार जिलाधिकारी को लिखित आवेदन दिया गया है. जांच में जूनियर इंजीनियर गए और घूमकर चले गए. एक सप्ताह में कार्य पूर्ण होने का वादा किया. लेकिन लोगों ने कहा कि अब तो सीएम के सामने ही समस्या रखेंगे. पांच साल हो गया अब तक लोगों के घर में नल जल का पानी नहीं मिला है. लोग सीएम नीतीश कुमार का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

पांच साल से लाभ नहीं मिलाः प्रमिला देवी और समिति देवी बताती हैं कि गांव में नल जल का टंकी लगा है. 5 वर्ष बीत गया पर आज तक घरों में नल से पानी नहीं आया. कई बार जनप्रतिनिधि और अधिकारी से गुहार लगा चुके हैं पर कोई सुनवाई नहीं हुई. सीएम नीतीश कुमार हम लोगों की पंचायत में आने वाले हैं इससे उम्मीद जगा है कि अब घर मे नल जल से पानी मिलेगा.

"हमलोगों का 5 से 6 साल से टंकी लगा हुआ है लेकिन आज तक पानी नहीं मिला. जब हमलोगों को पता चला है कि मुख्यमंत्री साहब आ रहे हैं तो हमलोग डीएम को आवेदन दिए हैं. सीएम आ रहे हैं इसके लिए खुशी है कि हमलोगों की समस्या का समाधान हो जाएगा." -रामबली राम, ग्रामीण

तैयारी में जुटा जिला प्रशासनः बता दें कि सीएम रविवार को कैमूर आ रहे हैं. पूरी पंचायत को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है. जिला प्रशासन कोई समस्या सीएम के पास नहीं पहुंच जाए इसके लिए हर विभाग के अधिकारियों को सख्त आदेश जारी किया है. पड़ौती पंचायत सरकार भवन में शिविर लगा कर समस्या का निदान किया गया था. अब देखना है कि सीएम के आगमन के पहले बलीपुर के महादलित बस्ती में पानी पहुंचता है या नहीं.

कैमूर में सीएम की समाधाना यात्रा पर लोगों की राय

कैमूरः बिहार के कैमूर में सीएम की समाधाना यात्रा (Samadhan Yatra in Kaimur) रविवार को है. ऐसे में लोग टकटकी लगाए हुए हैं कि सीएम नीतीश कुमार आएंगे तो उनसे पानी और सड़क की मांग करेंगे. जिले के भगवानपुर की पड़ौती पंचायत के बलीपुर महादलित बस्ती में अब तक नल का जल नहीं पहुंचा. ग्रामीण कई बार अधिकारी से गुहार लगा चुके हैं पर निदान नहीं निकला. जैसे ही गांव वालों को पता चला कि जिले की पड़ौती पंचायत में सीएम नीतीश कुमार आने वाले है तो लोगों में आस जगी है.

यह भी पढ़ेंः Khagaria Samadhan Yatra: नीतीश का इशारों में चिराग पर तंज- 'रामविलास के घर तक सड़क तो बनवा ही दिया'

नल जल का लाभ नहींः ग्रामीणों का कहना है कि अब तक जिला प्रशासन की ओर से नल जल का लाभ नहीं मिला. सीएम आ रहे हैं तो हर घर नल जल का व्यवस्था होगा. ऐसा नहीं है कि गांव में नल जल नहीं है. 5 साल से गांव में नल लगा हुआ है. घर तक नल का पाइप लगा दिया गया लेकिन आज तक नल से पानी नहीं निकला. लोगों को इससे परेशानी होती है. लोगों ने कहा कि सिर्फ कहने के लिए काजग पर खानापूर्ति हुई है. ग्रामीण कई बार जिला प्रशासन से गुहार लगाई पर कोई सुनवाई नहीं हुई.

29 जनवरी को आएंगे सीएमः लोगों को पता चला कि 29 जनवरी को सीएम नीतीश कुमार उनके गांव आ रहे हैं तो फिर एक बार जिलाधिकारी को लिखित आवेदन दिया गया है. जांच में जूनियर इंजीनियर गए और घूमकर चले गए. एक सप्ताह में कार्य पूर्ण होने का वादा किया. लेकिन लोगों ने कहा कि अब तो सीएम के सामने ही समस्या रखेंगे. पांच साल हो गया अब तक लोगों के घर में नल जल का पानी नहीं मिला है. लोग सीएम नीतीश कुमार का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

पांच साल से लाभ नहीं मिलाः प्रमिला देवी और समिति देवी बताती हैं कि गांव में नल जल का टंकी लगा है. 5 वर्ष बीत गया पर आज तक घरों में नल से पानी नहीं आया. कई बार जनप्रतिनिधि और अधिकारी से गुहार लगा चुके हैं पर कोई सुनवाई नहीं हुई. सीएम नीतीश कुमार हम लोगों की पंचायत में आने वाले हैं इससे उम्मीद जगा है कि अब घर मे नल जल से पानी मिलेगा.

"हमलोगों का 5 से 6 साल से टंकी लगा हुआ है लेकिन आज तक पानी नहीं मिला. जब हमलोगों को पता चला है कि मुख्यमंत्री साहब आ रहे हैं तो हमलोग डीएम को आवेदन दिए हैं. सीएम आ रहे हैं इसके लिए खुशी है कि हमलोगों की समस्या का समाधान हो जाएगा." -रामबली राम, ग्रामीण

तैयारी में जुटा जिला प्रशासनः बता दें कि सीएम रविवार को कैमूर आ रहे हैं. पूरी पंचायत को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है. जिला प्रशासन कोई समस्या सीएम के पास नहीं पहुंच जाए इसके लिए हर विभाग के अधिकारियों को सख्त आदेश जारी किया है. पड़ौती पंचायत सरकार भवन में शिविर लगा कर समस्या का निदान किया गया था. अब देखना है कि सीएम के आगमन के पहले बलीपुर के महादलित बस्ती में पानी पहुंचता है या नहीं.

Last Updated : Jan 28, 2023, 7:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.