कैमूर: जिले में डेंगू का प्रकोप काफी बढ़ गया है. सिविल सर्जन अरुण कुमार तिवारी ने कहा कि जिले के सभी अस्पतालों में डेंगू किट प्रयाप्त मात्रा में उपलब्ध है. लेकिन, एलिजा टेस्ट का इंतजाम नहीं हुआ है. उन्होंने बताया कि किट जांच में पॉजिटिव पाए जाने के बाद पुष्टि के लिए एलिजा टेस्ट होता है. हालांकि, ये सुविधा जल्द अस्पतालों में आ जाएगी. इसके लिए वो लगातार कोशिश में हैं.
सीएस ने दी जानकारी
सीएस अरुण तिवारी ने मीडिया के माध्यम से लोगों से अपील की कि जिले के सभी सरकारी अस्पतालों में डेंगू किट मौजूद है. वहां से डेंगू की जांच मुफ्त में करा सकते हैं. इसके साथ-साथ उन्होंने बताया कि भभुआ में चार बेड वाला डेंगू स्पेशल वार्ड भी बनाया गया है. वहीं, सीएस ने कहा कि अब तक 2 लोगों की मौत डेंगू से हो चुकी है, जबकि कुल 9 मरीज डेंगू के पाए गए हैं. जिले का कुदरा प्रखंड डेंगू से सबसे ज्यादा प्रभावित है.
-
बापू की 150वीं जयंती पर देश उन्हें याद कर रहा है, इस संकल्प के साथ कि हम उनके दिखाए हुए रास्ते पर चलेंगे। गांधी दर्शन को लेकर @PMOIndia @narendramodi की सोच भी प्रशंसनीय है। इस मौके पर #EtvBharat की एक छोटी सी प्रस्तुति।#GandhiAt150 #GandhiJayanti pic.twitter.com/BiEGwytAsZ
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) October 2, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">बापू की 150वीं जयंती पर देश उन्हें याद कर रहा है, इस संकल्प के साथ कि हम उनके दिखाए हुए रास्ते पर चलेंगे। गांधी दर्शन को लेकर @PMOIndia @narendramodi की सोच भी प्रशंसनीय है। इस मौके पर #EtvBharat की एक छोटी सी प्रस्तुति।#GandhiAt150 #GandhiJayanti pic.twitter.com/BiEGwytAsZ
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) October 2, 2019बापू की 150वीं जयंती पर देश उन्हें याद कर रहा है, इस संकल्प के साथ कि हम उनके दिखाए हुए रास्ते पर चलेंगे। गांधी दर्शन को लेकर @PMOIndia @narendramodi की सोच भी प्रशंसनीय है। इस मौके पर #EtvBharat की एक छोटी सी प्रस्तुति।#GandhiAt150 #GandhiJayanti pic.twitter.com/BiEGwytAsZ
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) October 2, 2019
प्राइवेट अस्पताल और जनता से अपील
डॉक्टर अरुण तिवारी ने प्राइवेट अस्पतालों से अपील की कि यदि कोई डेंगू का मरीज उनके पास आए तो मरीजों की जानकारी स्वास्थ्य विभाग को दें, ताकि जिला स्वास्थ्य समिति उनके लिए कुछ कर सके. इसके साथ-साथ उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि डेंगू की शिकायत होने पर फौरन अस्पतालों में दिखाएं, ताकि समय रहते सेहत में सुधार हो सके.