कैमूर (भभुआ): भभुआ नगर परिषद के अधिकारी सड़क पर सब्जी बेच रहे दर्जनों ठेले वालों को पकड़कर थाने ले गए. वहां जुर्माने की बात कही तो दुकानदार भड़क गए और थाने में घंटों हाई वोल्टेज ड्रामा चला.
मंडी में 60 दुकान की ही है जगह
प्रशासन के द्वारा सब्जी मंडी में दुकान लगाने को लेकर सख्त आदेश दिए गए हैं. लेकिन सब्जी मंडी में मात्र 60 दुकान लगाने की ही जगह है. ऐसे में दुकानदार सड़क पर दुकान लगाते हैं. दुकानदारों के अनुसार वे इसके लिए नगर परिषद के टेक्स भी देते है, फिर भी आए दिन उनपर कार्रवाई की जाती है.
ये भी पढ़ेंः BJP सांसद से मुलाकात के बाद बोले RJD विधायक- नहीं निकालें कोई राजनीतिक अर्थ, ये महज औपचारिक भेंट
एसपी से फैसला करने की मांग
दुकानदार एसपी को बुलाने की मांग पर अड़े रहे. उनकी मांग कि खुद एसपी आकर फैसला करें. वहीं, नगर परिषद का कहना है कि दुकान लगाने के लिए जगह चिह्नित कर दिया गया है, फिर भी ठेले वाले जहां-तहां दुकान लगाते हैं. इसलिए कार्रवाई की जा रही है.