ETV Bharat / state

कैमूर: CDPO ने हरी झंडी दिखाकर किया पोषण रथ को रवाना

author img

By

Published : Sep 17, 2020, 1:45 AM IST

कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड में बाल विकास परियोजना प्रभारी पदाधिकारी पुरेंद्र कुमार सिंह ने हरी झंडी दिखाकर पोषण रथ को रवाना किया. इसके माध्यम से घर-घर गर्भवती महिलाएं को जानकारी दी जाएगी.

kaimur
पोषण रथ

कैमूर: जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र में बाल विकास परियोजना कार्यालय द्वारा गर्भवती महिलाएं और बच्चों को कुपोषण से मुक्त करने के लिए जागरुकता रथ निकाला गया. इस मौके पर बाल विकास परियोजना प्रभारी पदाधिकारी और अंचलाधिकारी पुरेंद्र कुमार सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

पोषण रथ निकाला गया

बाल विकास परियोजना प्रभारी पदाधिकारी पुरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि गर्भवती महिलाएं एवं नवजात शिशु को कुपोषण से बचाने के लिए पोषण रथ निकाला गया. इसके लिए कुपोषण से कैसे लड़े इसकी जानकारी प्रचार-प्रसार के माध्यम से दी जाएगी. जिसमें छह महीने पूरे होने के बाद केवल स्तनपान बच्चों के पोषण के लिए पर्याप्त नहीं होता है. बच्चों की लंबाई और वजन को बढ़ाने और पर्याप्त मानसिक विकास सुनिश्चित करने के लिए स्तनपान के साथ-साथ ऊपरी आहार की आवश्यक है.

kaimur
चैनपुर प्रखंड.

रथ के माध्यम से गर्भवती महिलाएं दी जाएगी जानकारी

उन्होंने कहा कि गर्भवती महिलाएं गर्भावस्था के दौरान विशेष खान-पान का ध्यान रखना चाहिए. बच्चों के जन्म के बीच कितने समय का फासला रखना है. इन सारी बातों की जानकारी प्रचार-प्रसार के माध्यम दी जाएगी है. साथ ही बच्चों के जन्म के बाद कई जानलेवा बीमारियों से बचने के लिए टीके के महत्च को इसके माध्यम से बताया जाएगा. शिशु को छह महीने की उम्र तक केवल स्तनपान कराना क्यों महत्वपूर्ण है, इससे शिशु के अंदर रोग प्रतिरोधक कैसी बढ़ती है ये सभी के बारे में जागरुकता रथ के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जाएगा.

कुपोषण जंग लड़ने की तैयारी

वहीं, बच्चों को कुपोषण से मुक्त करने के लिए बुधवार को जागरुकता रथ निकाला गया है. प्रचार-प्रसार के कार्य चैनपुर, हाटा, खरीगांव और अमांव में आज संपन्न हुआ है. इस तरह लगातार प्रखंड क्षेत्र के सभी गांव में जाकर प्रचार-प्रसार करने का कार्य किया जाएगा. प्रचार- प्रसार के लिए रथ रवाना करने के दौरान मौके पर पैक्स अध्यक्ष संजय पांडे, बाल विकास परियोजना कार्यालय और प्रखंड कार्यालय के कई कर्मी समेत जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे.

कैमूर: जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र में बाल विकास परियोजना कार्यालय द्वारा गर्भवती महिलाएं और बच्चों को कुपोषण से मुक्त करने के लिए जागरुकता रथ निकाला गया. इस मौके पर बाल विकास परियोजना प्रभारी पदाधिकारी और अंचलाधिकारी पुरेंद्र कुमार सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

पोषण रथ निकाला गया

बाल विकास परियोजना प्रभारी पदाधिकारी पुरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि गर्भवती महिलाएं एवं नवजात शिशु को कुपोषण से बचाने के लिए पोषण रथ निकाला गया. इसके लिए कुपोषण से कैसे लड़े इसकी जानकारी प्रचार-प्रसार के माध्यम से दी जाएगी. जिसमें छह महीने पूरे होने के बाद केवल स्तनपान बच्चों के पोषण के लिए पर्याप्त नहीं होता है. बच्चों की लंबाई और वजन को बढ़ाने और पर्याप्त मानसिक विकास सुनिश्चित करने के लिए स्तनपान के साथ-साथ ऊपरी आहार की आवश्यक है.

kaimur
चैनपुर प्रखंड.

रथ के माध्यम से गर्भवती महिलाएं दी जाएगी जानकारी

उन्होंने कहा कि गर्भवती महिलाएं गर्भावस्था के दौरान विशेष खान-पान का ध्यान रखना चाहिए. बच्चों के जन्म के बीच कितने समय का फासला रखना है. इन सारी बातों की जानकारी प्रचार-प्रसार के माध्यम दी जाएगी है. साथ ही बच्चों के जन्म के बाद कई जानलेवा बीमारियों से बचने के लिए टीके के महत्च को इसके माध्यम से बताया जाएगा. शिशु को छह महीने की उम्र तक केवल स्तनपान कराना क्यों महत्वपूर्ण है, इससे शिशु के अंदर रोग प्रतिरोधक कैसी बढ़ती है ये सभी के बारे में जागरुकता रथ के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जाएगा.

कुपोषण जंग लड़ने की तैयारी

वहीं, बच्चों को कुपोषण से मुक्त करने के लिए बुधवार को जागरुकता रथ निकाला गया है. प्रचार-प्रसार के कार्य चैनपुर, हाटा, खरीगांव और अमांव में आज संपन्न हुआ है. इस तरह लगातार प्रखंड क्षेत्र के सभी गांव में जाकर प्रचार-प्रसार करने का कार्य किया जाएगा. प्रचार- प्रसार के लिए रथ रवाना करने के दौरान मौके पर पैक्स अध्यक्ष संजय पांडे, बाल विकास परियोजना कार्यालय और प्रखंड कार्यालय के कई कर्मी समेत जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.