ETV Bharat / state

बेटी की शादी के लिए घर में रखे थे जेवरात, नकद समेत चोर लेकर हुए चंपत - घटना की जानकारी दुर्गावती थाने को दी है

कैमूर के दुर्गावती इलाके में एक शादी वाले घर में चोरों ने (Cash And Jewellery Stolen From House) लाखों की संपत्ति की चोरी कर ली. बेटी की शादी के लिए घर में रखे जेवरात और कैश की चोरी के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पढ़िए पूरी खबर..

्
author img

By

Published : Jan 2, 2022, 11:48 AM IST

कैमूर (भभुआ): बिहार में चोरी की घटनाएं लगातार (Incidents Of Theft Increasing In Bihar) बढ़ती जा रही है. चोर बड़े आराम से चोरी की घटना को अंजाम देकर निकल जाते हैं. ताजा मामला कैमूर के दुर्गावती के चेहरिया गांव का है. जहां, बेटी की शादी के लिए घर (Jewellery Stolen From House In Kaimur) में रखे जेवरात और कैश की चोरी हो गई.



ये भी पढ़ें- कैमूर: तीन लाख की सुपारी लेकर हत्या करने जा रहे 4 अपराधी गिरफ्तार

मिली जानकारी के अनुसार चेहरिया गांव निवासी कामेश्वर प्रजापति के घर अगले महीने 6 फरवरी को बेटी की शादी तय हुई है. वहीं, शादी के लिए परिजन ने लाखों रुपये के जेवरात की खरीदारी की थी. जिसमें सोने का मंगटीका, नथिया, पैजनी एक सूटकेस में रखा हुए था. जबकि दूसरे सूटकेस में साड़ियां और खेत का रसीद और 17 हजार रुपये नकद भी था. जिस पर चोरों ने 31 दिसंबर की रात हाथ साफ कर दिया.

शादी वाले घर से लाखों की संपत्ति की चोरी

ये भी पढ़ें- कैमूर में 'बीमार' पड़ी एम्बुलेंस, खुली स्वास्थ्य सुविधा की पोल

वहीं, सुबह में जब परिजनों की नजर बिखरे हुए सामानों पर पड़ी तो वो सन्न रह गए. चोरी की घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. 'अब बिटिया की शादी कैसे होगी' यही कहकर परिजन रो रहे हैं. परिजनों ने इस घटना की जानकारी दुर्गावती थाने को दी है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

कैमूर (भभुआ): बिहार में चोरी की घटनाएं लगातार (Incidents Of Theft Increasing In Bihar) बढ़ती जा रही है. चोर बड़े आराम से चोरी की घटना को अंजाम देकर निकल जाते हैं. ताजा मामला कैमूर के दुर्गावती के चेहरिया गांव का है. जहां, बेटी की शादी के लिए घर (Jewellery Stolen From House In Kaimur) में रखे जेवरात और कैश की चोरी हो गई.



ये भी पढ़ें- कैमूर: तीन लाख की सुपारी लेकर हत्या करने जा रहे 4 अपराधी गिरफ्तार

मिली जानकारी के अनुसार चेहरिया गांव निवासी कामेश्वर प्रजापति के घर अगले महीने 6 फरवरी को बेटी की शादी तय हुई है. वहीं, शादी के लिए परिजन ने लाखों रुपये के जेवरात की खरीदारी की थी. जिसमें सोने का मंगटीका, नथिया, पैजनी एक सूटकेस में रखा हुए था. जबकि दूसरे सूटकेस में साड़ियां और खेत का रसीद और 17 हजार रुपये नकद भी था. जिस पर चोरों ने 31 दिसंबर की रात हाथ साफ कर दिया.

शादी वाले घर से लाखों की संपत्ति की चोरी

ये भी पढ़ें- कैमूर में 'बीमार' पड़ी एम्बुलेंस, खुली स्वास्थ्य सुविधा की पोल

वहीं, सुबह में जब परिजनों की नजर बिखरे हुए सामानों पर पड़ी तो वो सन्न रह गए. चोरी की घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. 'अब बिटिया की शादी कैसे होगी' यही कहकर परिजन रो रहे हैं. परिजनों ने इस घटना की जानकारी दुर्गावती थाने को दी है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.