कैमूर: बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां बूथ लेवल पर शुरू कर दी गई हैं. इसी के तहत रविवार को कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र के सभी 140 मतदान बूथों पर बूथ स्तर के बीएलओ के द्वारा शिविर का आयोजन किया गया है. बता दें इसका उद्देशय चुनाव से पहले लिंगानुपात में सुधार और मतदाता सूची में प्रवासीयों का नाम जोड़ने का है, ताकि हर कोई चुनाव में अपना मत डाल सके.
जिले के सभी 140 बूथों पर लगाया गया शिविर
इस संबंध में जानकारी लेने पर चैनपुर बीडीओ राजेश कुमार ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के सभी 140 बीएलओ द्वारा सभी बूथों पर आज शिविर का आयोजन सुबह 10 बजे से किया गया है. उन्होंने बताया कि इस दौरान लिंगानुपात में सुधार के लिए महिला मतदाताओं के नाम जोड़ने के लिये महिला आवेदकों से आवेदन प्राप्त किये गये है, साथ ही ऐसे प्रवासी जिनका नाम मतदाता सूची में नहीं है उन सभी से भी आवेदन प्राप्त कर मतदाता सूची में नाम जोड़ने का कार्य किया जा रहा है.
शिविर में इतने लोगों के आवेदन हुए प्राप्त
बीडीओ राजेश कुमार ने बताया कि आज पूरे प्रखंड में 110 महिला व 95 पुरुष के द्वारा नाम जुड़वा़ने के लिए आवेदन प्राप्त हुए है. वहीं, 107 लोगों के द्वारा नाम सुधारने के लिए आवेदन दिया गया है. इसके साथ ही ऐसे मतदान केंद्र जहां वोटिंग की प्रतिशत कम है, वहां के मतदाताओं को जागरूक करने का कार्य भी किया जा रहा है, ताकि आगामी विधानसभा चुनाव में ज्यादा से ज्यादा मतदाता अपने मत का प्रयोग कर सकें.