कैमूर: केंद्र सरकार द्वारा जारी आदेश हिट एंड रन फैसला पर चालकों में आक्रोश देखने को मिल रहा है. कैमूर में बस चालकों ने बस वाहन चलाने से मना कर दिया है, जिसके कारण बस स्टैंड और सड़क पर एक भी बस चलते नजर नहीं आ रहा है, जिसके कारण दूर दराज से आ रहे यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है. यात्री ज्यादा पैसा देकर छोटे वाहनों से घर जाने को मजबूर हैं.
चालकों की स्ट्राइक जारी: बता दें कि केंद्र सरकार द्वारा आदेश जारी किया गया है कि अगर बड़े वाहन चालकों के वाहन से दुर्घटना होता है तो उनको 10 साल की सजा होगा. इसके साथ ही 7 लाख रुपए जुर्माना देना होगा. वहीं इस फैसले से नाराज बस चालकों ने स्ट्राइक कर बस परिचलन को बंद कर दिया है. उनकी मांग हैं कि जबतक सरकार अपने फैसले को वापस नहीं लेती. तब तक बस चालक वाहन नहीं चलाएंगे.
दोगुना किराया देकर घर जाने को मजबूर: वहीं बस नहीं चलने से ट्रेन से आ रहे यात्रियों को घर जाने में काफी परेशानी हो रही है. जिसके कारण यात्री छोटे वाहनों में दोगुना किराया देकर घर जाने के लिए मजबूर हैं. इसके साथ उनमें डर लगा हुआ है कि बस नहीं चलेगा तो फिर वापस कैसे जायेंगे.
परिचलन बंद होने से यात्री परेशान: यात्रियों का कहना है कि हम लोग में से कोई बनारस से ट्रेन से आए हैं तो कोई को रोहतास से तो कोई अंतर जिला से आया है. हमलोग वहां से मोहनिया तो किसी तरह आ गए. लेकिन अब यहां आने के बाद घर जाने के लिए एक भी बड़ा वाहन नहीं चल रहा है. जिससे हमलोग घर जा सकें.
"यहां कोई दो घंटा से यहां वाहन का तलाश कर रहा है तो कोई चार घंटा से. लेकीन कोई भी बड़ा वाहन नहीं चलने के कारण काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. हम लोगों में कोई ई रिक्शा से तो कोई ऑटो से तो कोई बाइक से ज्यादा किराया देकर जाने को मजबूर है. बस चालकों द्वारा सरकार के आदेश के विरोध करते हुए वाहन नहीं चलाया जा रहा है." - संतोष प्रसाद, यात्री
इसे भी पढ़े- हिट एंड रन में सख्त सजा और भारी जुर्माने के खिलाफ बस चालकों का प्रदर्शन, सरकार से नियम में बदलाव की मांग