कैमूर : बिहार के कैमूर में सांप काटने से भाई बहन की मौत हो गई. दरअसल, भभुआ सदर अस्पताल में इलाज के लिए दो भाई-बहनों को लाया गया था. दोनों को सांप ने काट लिया. डाॅक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. इससे पहले दोनों को कई जगह झाड़-फूंक के लिए भी ले जाया गया था. दोनों भाई बहन रोहतास जिला के करहगर थाना क्षेत्र अंतर्गत जोगवलिया गांव के रहने वाले थे.
ये भी पढ़ें : मधुबनी: अंधराठाढ़ी में सर्पदंश से सगे भाई-बहन की मौत
रोहतास के रहने वाले थे दोनों मृतक : मृतकों की पहचान जोगवलिया गांव निवासी वद्दु राम का 10 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार और 40 वर्षीय पुत्री शोभा देवी के रूप में की गयी. दोनों को सोते हुए सांप ने काट लिया था. मृतक के भाई कुलदीप ने बताया कि "शोभा देवी अपने ससुराल घुसुका गांव से गुरुवार को ही अपने मायके आई हुई थी. अपने घर में खाट पर दोनों भाई बहन एक साथ सोए हुए थे. तभी सुबह 4 बजे एक जहरीले सांप ने दोनों भाई बहन को काट लिया".
झाड़फूंक कराने जगह-जगह भकटते रहे परिजन : इसके बाद परिजन ने दोनों को तत्काल अस्पताल ले जाने के बजाय झाड़-फूंक के लिए शिवसागर थाना क्षेत्र के रसनूआं गांव ले गए. वहां और हालत बिगड़ने लगी तो उसके बाद डुमरा ले गए. डुमरा गांव के बाद झाड़-फूंक के लिए कुदरा थाना क्षेत्र के कर्मा गांव ले भी ले गए. वहां भी स्थिति में सुधार नहीं हुआ और हालत नाजुक होती चली गई. इसके बाद परिजन दोनों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुदरा लेकर गए.
डाॅक्टर ने किया मृत घोषित : कुदरा से दोनों की हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सक ने भभुआ सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. वहीं सदर अस्पताल के चिकित्सक श्यामाकांत ने दोनों भाई बहन को मृत घोषित कर दिया. इसके बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. वहीं दूसरी तरफ गांव में मातम का माहौल बना हुआ है. सदर अस्पताल में दोनों की पोस्टमार्टम की तैयारी की जा रही थी.