ETV Bharat / state

कैमूर: स्कूल MDM पहुंचाने गए वाहन चालक से BMP जवान ने की मारपीट, SP ने किया निलंबित - ईटीवी भारत न्यूज

कैमूर स्कूल में एमडीएम पहुंचाने जा रहे (MDM driver assaulted in Kaimur) गाड़ी चालक से बीएमपी जवान ने मारपीट की है. मारपीट की जानकारी लेने गए प्रधानाध्यापक से भी जवानों ने दुर्व्यवहार किया. घटना प्राथमिक विद्यालय सेमरिया और उर्दू प्राथमिक विद्यालय भभुआ की है. प्रधानाध्यापक पुलिस अधीक्षक से बीएमपी जवानों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. एसपी ने दुर्व्यवहार करने वाले बीएमपी जवान को निलंबित कर दिया है.

विद्यालय में एमडीएम
विद्यालय में एमडीएम
author img

By

Published : Dec 14, 2022, 9:59 PM IST

विद्यालय में एमडीएम

कैमूर (भभुआ): बिहार के कैमूर में एमडीएम ड्राइवर से बीएमपी जवान का मारपीट का मामला सामने आया है. घटना प्राथमिक विद्यालय सेमरिया और उर्दू प्राथमिक विद्यालय भभुआ की है. घटना को लेकर शिक्षकों में आक्रोश (Resentment among teachers in Kaimur) है. मारपीट की जानकारी लेने गए प्रधानाध्यापक से भी जवानों ने दुर्व्यवहार किया. प्रधानाध्यापक की शिकायत पर पुलिस अधीक्षक बीएमपी जवानों को स्कूल परिसर से बाहर कर दिया और दुर्व्यवहार करने वाले बीएमपी जवान को निलंबित कर दिया है.


ये भी पढ़ें : कैमूर में अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर पलटा: नीचे दबने से पिता-पुत्र की मौत

बीएमपी जवानों को पुलिस लाइन में किया शिफ्ट : पुलिस अधीक्षक ने बीएमपी जवानों पर कार्यवाई करते हुए स्कूल परिसर से बाहर कर दिया है. सभी को भभुआ पुलिस लाइन में शिफ्ट कर दिया है. मारपीट एवं दुर्व्यवहार करने वाले बीएमपी जवान को निलंबित कर दिया गया है.


"सुबह करीब 9:00 बजे एमडीएम पहुंचाने गया था. तभी बीएमपी जवान ने गाड़ी रुकवा कर थप्पड़ जड़ दिया और मारपीट करने लगे. जवानों ने गाड़ी आने जाने से पाइप दब जाता है." -देव नारायण सिंह, एमडीएम वाहन चालक

"बीएमपी जवानों के द्वारा विद्यालय कार्य में बाधा पहुंचाई जा रही है. दुर्व्यवहार किया जा रहा है. रोज की तरह एमडीएम की गाड़ी लेकर आ रहे चालक से मारपीट की गई. जब इसकी जानकारी लेने पहुंचा तो जवानों के द्वारा दुर्व्यवहार किया गया."-सुरेंद्र प्रसाद सिंह, एचएम,उर्दू विद्यालय


"कर्मी के साथ अभद्र व्यवहार करते हैं. जब बच्चे खाना खाकर हाथ धोने जाते हैं तो जवान नल पर हाथ नहीं धोने देते हैं. विद्यालय परिसर में चड्डी गंजी पहन कर घूमते हैं. आपत्तिजनक शब्द का प्रयोग करते हैं." -शाहिना प्रवीन, एचएम, न्यू प्राथमिक विद्यालय सेमरिया

विद्यालय में एमडीएम

कैमूर (भभुआ): बिहार के कैमूर में एमडीएम ड्राइवर से बीएमपी जवान का मारपीट का मामला सामने आया है. घटना प्राथमिक विद्यालय सेमरिया और उर्दू प्राथमिक विद्यालय भभुआ की है. घटना को लेकर शिक्षकों में आक्रोश (Resentment among teachers in Kaimur) है. मारपीट की जानकारी लेने गए प्रधानाध्यापक से भी जवानों ने दुर्व्यवहार किया. प्रधानाध्यापक की शिकायत पर पुलिस अधीक्षक बीएमपी जवानों को स्कूल परिसर से बाहर कर दिया और दुर्व्यवहार करने वाले बीएमपी जवान को निलंबित कर दिया है.


ये भी पढ़ें : कैमूर में अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर पलटा: नीचे दबने से पिता-पुत्र की मौत

बीएमपी जवानों को पुलिस लाइन में किया शिफ्ट : पुलिस अधीक्षक ने बीएमपी जवानों पर कार्यवाई करते हुए स्कूल परिसर से बाहर कर दिया है. सभी को भभुआ पुलिस लाइन में शिफ्ट कर दिया है. मारपीट एवं दुर्व्यवहार करने वाले बीएमपी जवान को निलंबित कर दिया गया है.


"सुबह करीब 9:00 बजे एमडीएम पहुंचाने गया था. तभी बीएमपी जवान ने गाड़ी रुकवा कर थप्पड़ जड़ दिया और मारपीट करने लगे. जवानों ने गाड़ी आने जाने से पाइप दब जाता है." -देव नारायण सिंह, एमडीएम वाहन चालक

"बीएमपी जवानों के द्वारा विद्यालय कार्य में बाधा पहुंचाई जा रही है. दुर्व्यवहार किया जा रहा है. रोज की तरह एमडीएम की गाड़ी लेकर आ रहे चालक से मारपीट की गई. जब इसकी जानकारी लेने पहुंचा तो जवानों के द्वारा दुर्व्यवहार किया गया."-सुरेंद्र प्रसाद सिंह, एचएम,उर्दू विद्यालय


"कर्मी के साथ अभद्र व्यवहार करते हैं. जब बच्चे खाना खाकर हाथ धोने जाते हैं तो जवान नल पर हाथ नहीं धोने देते हैं. विद्यालय परिसर में चड्डी गंजी पहन कर घूमते हैं. आपत्तिजनक शब्द का प्रयोग करते हैं." -शाहिना प्रवीन, एचएम, न्यू प्राथमिक विद्यालय सेमरिया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.