कैमूर: बिहार में 2020 में विधानसभा का चुनाव होने वाला है. इसे लेकर अभी से ही सुगबुगाहट तेज हो गई है. ऐसे में मंत्रियों का अपने पार्टी के शीर्ष नेताओं की तारीफ करना आम बात है. खनन और भूतत्व मंत्री बृज किशोर बिंद इसमें अभी से ही जुट गए हैं.
सुशील मोदी को बताया गुरु
बीजेपी नेता बृज किशोर बिंद ने बिहार के डिप्टी सीएम को न सिर्फ अपना गुरु बताया बल्कि यह दावा भी किया है कि उन्हें सुशील मोदी से बहुत अच्छा आशीर्वाद प्राप्त है. उन्होंने कहा कि बिहार के सभी जगहों पर वह डिप्टी सीएम सुशील मोदी की अगुवाई में ही राजनीति करते हैं.
उपचुनाव में एनडीए की हार
गौरतलब है कि बिहार विधानसभा उपचुनाव में एनडीए को करारी शिकस्त झेलनी पड़ी है. इस चुनाव में जहां बीजेपी का खाता भी नहीं खुला, वहीं जेडीयू को एक सीट पर ही संतुष्टी करनी पड़ी है. ऐसी स्थिती में एनडीए के नेताओं का अभी से गुनगान करना कोई बड़ी बात नहीं है.
बता दें कि उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी शुक्रवार को कोर्ट में पेश होने के लिए भभुआ आए हुए थे. इस दौरान मंत्री बृज किशोर बिंद ने ये बाते कहीं.