ETV Bharat / state

भोजपुरी गायिका नेहा ने ममता बनर्जी पर अपनी गायिकी से कसा तंज, 'दीदी तोहरे शासन में अइसन भ्रष्टाचार...' - नेहा सिंह राठौड़ ने ममता बनर्जी पर कसा तंज

नेहा सिंह राठौड़ एक बार फिर सुर्खियां बटोर रही हैं. लॉकडाउन के वक्त उनका गाना 'बिहार में का बा' कापी वायरल हुआ था. अब उन्होंने बंगाल चुनाव के मद्देनजर गाना गाया है, जो सोशल मीडिया पर लोग पसंद कर रहे हैं. उनका यह होली के अंदाज में गाया गाना वायरल भी होने लगा है.

नेहा सिंह राठौड़
नेहा सिंह राठौड़
author img

By

Published : Mar 21, 2021, 10:57 PM IST

कैमूर (भभुआ): बिहार की भोजपुरी लोकगीत कलाकार कैमूर रामगढ़ की नेहा सिंह राठौड़ ने पश्चिम बंगाल के सीएम ममता बनर्जी पर अपनी गायिकी से तंज कसा है. नेहा ने होली गीत के माध्यम से कटाक्ष किया है. उनके कार्यकाल के दौरान किए गए कार्य को होली गीत के रूप में गाकर बंगाल के चुनाव की सरगर्मी तेज कर दी है. ये हैं गाने के बोल- होली गीत में गाई कि दीदी बंगाल के होई गईलू तू काल, बोलो सा रा ररा...

ये भी पढ़ें- अपने ही घर में बंद हो गई भारत रत्न से सम्मानित उस्ताद के शहनाई की धुन

वीडियो हो रहा है वायरल
इस होली गीत का नेहा राठौड़ का वीडियो लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें नेहा ने पश्चिम बंगाल के सीएम पर जनता के कार्य नहीं करने पर तंज कसा है. नेहा बताती हैं कि जो भी वस्तु स्थिति होती है उसी अनुसार मैं गीत गाती हूं. किसी के पक्ष विपक्ष में नहीं गाती. बता दें कि नेहा इससे पहले भी बिहार चुनाव के दौरान गाना गा चुकी हैं. इसका यह गाना 'बिहार में का बा' खूब पोपुलर हुआ था. साथ ही विपक्षी ने सरकार को घेरा था. अब ममता दीदी पर नेहा ने तंज कसा है.

देखें पूरा गाना

बिहार में बंगाल चुनाव की सरगर्मी
'खाली दाल-भात देहला से दाल ना गली, हमरे राम के विरोध तोहरा ना फली...' गीत सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहा है. चुनाव बंगाल में है पर बिहार में चर्चा का बाजार गर्म है. बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के समय गाना गई कि बिहार में का बा.. इससे विपक्षियों को हथियार मिल गया था. सियासत गर्माने वाली नेहा सिंह राठौड़ बिहार के बाद एक फिर अब बंगाल चुनाव को अपने नए लोकगीत के जरिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर तंज कस रही हैं. दीदी बंगाल के हो गइलू तू काल, बोलो सा रा रा रा...' होली के रंग में नेहा का ये गाना काफी पसंद किया जा रहा है.

नेहा सिंह राठौड़ बताती हैं कि लॉकडाउन में मजदूरों और बेराजगारों के लिए बिहार में का बा गाना गाई थी. मैं किसी के पक्ष और विपक्ष में गाना नहीं गाती. समय के अनुसार बन रहे महौल पर गाती हूं, जो सोशल मीडिया पर लोग पसंद करते हैं.

कैमूर (भभुआ): बिहार की भोजपुरी लोकगीत कलाकार कैमूर रामगढ़ की नेहा सिंह राठौड़ ने पश्चिम बंगाल के सीएम ममता बनर्जी पर अपनी गायिकी से तंज कसा है. नेहा ने होली गीत के माध्यम से कटाक्ष किया है. उनके कार्यकाल के दौरान किए गए कार्य को होली गीत के रूप में गाकर बंगाल के चुनाव की सरगर्मी तेज कर दी है. ये हैं गाने के बोल- होली गीत में गाई कि दीदी बंगाल के होई गईलू तू काल, बोलो सा रा ररा...

ये भी पढ़ें- अपने ही घर में बंद हो गई भारत रत्न से सम्मानित उस्ताद के शहनाई की धुन

वीडियो हो रहा है वायरल
इस होली गीत का नेहा राठौड़ का वीडियो लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें नेहा ने पश्चिम बंगाल के सीएम पर जनता के कार्य नहीं करने पर तंज कसा है. नेहा बताती हैं कि जो भी वस्तु स्थिति होती है उसी अनुसार मैं गीत गाती हूं. किसी के पक्ष विपक्ष में नहीं गाती. बता दें कि नेहा इससे पहले भी बिहार चुनाव के दौरान गाना गा चुकी हैं. इसका यह गाना 'बिहार में का बा' खूब पोपुलर हुआ था. साथ ही विपक्षी ने सरकार को घेरा था. अब ममता दीदी पर नेहा ने तंज कसा है.

देखें पूरा गाना

बिहार में बंगाल चुनाव की सरगर्मी
'खाली दाल-भात देहला से दाल ना गली, हमरे राम के विरोध तोहरा ना फली...' गीत सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहा है. चुनाव बंगाल में है पर बिहार में चर्चा का बाजार गर्म है. बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के समय गाना गई कि बिहार में का बा.. इससे विपक्षियों को हथियार मिल गया था. सियासत गर्माने वाली नेहा सिंह राठौड़ बिहार के बाद एक फिर अब बंगाल चुनाव को अपने नए लोकगीत के जरिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर तंज कस रही हैं. दीदी बंगाल के हो गइलू तू काल, बोलो सा रा रा रा...' होली के रंग में नेहा का ये गाना काफी पसंद किया जा रहा है.

नेहा सिंह राठौड़ बताती हैं कि लॉकडाउन में मजदूरों और बेराजगारों के लिए बिहार में का बा गाना गाई थी. मैं किसी के पक्ष और विपक्ष में गाना नहीं गाती. समय के अनुसार बन रहे महौल पर गाती हूं, जो सोशल मीडिया पर लोग पसंद करते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.