कैमूर: जिले के चैनपुर प्रखंड कार्यालय परिसर में चैनपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार ने प्रखंड के सभी सेक्टर पदाधिकारियों के साथ बैठक करके कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए.
रिपोर्ट के माध्यम से कार्यालय में देंगे जानकारी
इस संबंध में जानकारी देते हुए चैनपुर बीडीयो राजेश कुमार ने बताया कि सभी सेक्टर पदाधिकारियों को यह निर्देश दिया गया है कि मतदान केंद्र पर पहुंचने के लिए जहां भी दुर्गम पथ है. उसका प्रतिवेदन एवं एएमएफ का प्रतिवेदन 24 घंटे के अंदर कार्यालय में जमा करेंगे.
बीडीयो ने बताया कि वेनरेबल बूथ पर लगातार सेक्टर पदाधिकारी भ्रमण करेंगे एवं वहां की विस्तृत जानकारी रिपोर्ट के माध्यम से कार्यालय में देना सुनिश्चित करेंगे.
दिए कई महत्वपूर्ण निर्देश
साथ ही एएमएफ के तहत सभी मतदान केंद्रों पर महिला एवं पुरुष के लिए अलग-अलग शौचालय पीने के लिए स्वच्छ जल, विद्युत आपूर्ति से संबंधित व्यवस्थाएं दिव्यांग मतदाताओं के लिए रैम्प आदि व्यवस्था की क्या स्थिति है. इसकी जानकारी देना सुनिश्चित करेंगे सहित कई और महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए हैं. मौके पर सभी पंचायत सचिव एवं प्रखंड कर्मी मौजूद रहे.