कैमूर: चैनपुर प्रखंड क्षेत्र में प्रखंड विकास अधिकारी राजेश कुमार की ओर से कंबल का वितरण किया गया. शनिवार की दोपहर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में घूम-घूम कर जरूरतमंदों के बीच कंबल बांटा गया. इस दौरान प्रखंड कल्याण अधिकारी असलम अली भी मौजूद रहे.
कंबल का वितरण
बीडीओ राजेश कुमार ने बताया कि अचानक ठंड में काफी बढ़ोतरी हो गई है. ऐसे में गरीब और असहाय लोगों का जीना दूभर हो गया है. इसी क्रम में ग्राम पंचायत अवंखरा, चैनपुर अमांव, सिरबीट में शनिवार को 80 लोगों के बीच कंबल का वितरण किया गया है.
ये भी पढ़ें-आत्मनिर्भर भारत के विरोध में विपक्ष, उनकी बुद्धि पर आता है तरस: गिरिराज सिंह
अलाव जलाने का प्रबंध
वहीं, ठंड से बचाव के लिए अंचलाधिकारी की ओर से भी चौक-चौराहे पर अलाव जलाने का प्रबंध किया गया है. अलाव जलाने वाले स्थलों में हाटा बाजार, खरिगांवा बाजार और चैनपुर बाजार सहित अन्य जगह शामिल है. जिससे कि लोगों को ठंड से राहत मिल सके. प्रखंड के शेष पंचायतों में रविवार और सोमवार को जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया जाएगा.