कैमूरः एक तरफ तो बिहार सरकार सरकारी स्कूलों में स्मार्ट क्लास योजना लाकर अपनी पीठ थपथपा रही है तो दूसरी तरफ कई ऐसे स्कूल हैं, जहां बुनियादी सुविधाएं तक उपलब्ध नहीं हैं. हम बात कर रहे हैं कैमूर जिला के भगवानपुर प्रखंड के ओरा गांव के उत्क्रमित मध्य विद्यालय की. यहां बच्चों को जान जोखिम में डालकर पेड़ के नीचे बैठकर पढ़ाई करना पड़ता है. कई बार तो इन्हें सांप-बिच्छु तक काट लेता है, इसके बावजूद आजतक शिक्षा विभाग ने इस स्कूल की सूध नहीं ली.
दो कमरे में होती है कक्षा 8 तक की पढ़ाई
दरअसल, इस उत्क्रमित मध्य विद्यालय में 2 ही कमरे हैं. जहां क्लास 1 से 8 तक है बच्चों की कुल संख्या 270 के करीब है. जबकि शिक्षक 6 हैं. स्कूल में सबसे बुरा हाल यहां के कमरों का है. दोनों कमरे पूरी तरह से जर्जर हो चुके हैं. ऐसे में अगर कोई बड़ी दुर्घटना होती हैं तो आखिर इसका जिम्मेवार कौन होगा. दो कमरों में सभी क्लास के बच्चों को बैठाना भी मुमकिन नहीं है.
बरसात में बंद रहता है स्कूल
स्कूल के शिक्षकों और बच्चों ने बताया कि बरसात के दिनों में कमरे से पानी टपकता है और बच्चे पेड़ के नीचे बैठ नहीं सकते हैं. ऐसे में स्कूल की छुट्टी कर दी जाती है. शिक्षकों ने बताया कि स्कूल में बुनियादी सुविधा के नाम पर कुछ भी नहीं है. यहां तक कि माध्यम भोजन भी खुले में पेड़ के नीचे बनाया जाता है. स्कूल में शौचालय तक नहीं है. बच्चे नदी किनारे शौच के लिए जाते हैं.
स्कूल में शिक्षकों की कमी
शिक्षकों ने बताया कि जब कभी 3 शिक्षक बीआरसी मीटिंग में चले जाते हैं तो ऐसे में 1 से क्लास 8 तक के बच्चों की जिम्मेवारी 3 शिक्षकों पर होती है. यही नहीं एक बार में एक शिक्षक 3 क्लास को पढ़ाते हैं. क्लास 3, 4 और 7 के बच्चें पेड़ के नीचे बैठकर पढ़ाई करते हैं. तो दूसरी तरफ क्लास 5 और 6 के बच्चों को वरानडे में बैठाया जाता हैं. जबकि क्लास 1 और 2 क बच्चों को कंबाइन्ड क्लास में और क्लास 8 के बच्चों को अलग एक दूसरे क्लासरूम में बैठाया जाता है. ऐसे में इस स्कूल में स्मार्ट क्लास की बात करना भी बेमानी है.
शिक्षा विभाग ने नहीं उठाया कोई ठोस कदम
मोकर्म पंचायत के मुखिया अमेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि लगभग 10 साल पहले स्कूल में भवन निर्माण के लिए फण्ड आया हुआ था. लेकिन उस वक़्त जमीन नहीं होने के कारण पैसा वापस भेज दिया गया. अब वो खुद ग्रामीणों से मिलकर विद्यालय के लिए 27 डिसमिल जमीन उपलब्ध करवा चुके हैं और जिला प्रशासन को जमीन के कागजात जमा कर चुके हैं. लेकिन अभी तक भवन निर्माण के दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है.
स्कूल में निकलता है सांप बिच्छू
वहीं, भगवानपुर के प्रमुख प्रतिनिधि ज्ञानचंद गुप्ता ने बताया कि विद्यालय इतना जर्जर है कि कभी भी कोई दुर्घटना हो सकती है. उनकी आंखों के सामने कई दफा सांप विद्यालय में देखा गया है. जिसके बाद पंचायत और प्रखंड स्तर से विद्यालय के बारे में कई बार जिला प्रशासन को सूचना दी गई. लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. यदि कोई दुर्घटना होती हैं तो इसका जिम्मेवार जिला प्रसाशन होगा.
खुले में बनता है मध्यान भोजन
गांव के ग्रामीण धनंजय कुमार तिवारी ने बताया कि विद्यालय में किचेन नहीं है. खाना पेड़ के नीचे बनाया जाता है. ऐसे में यदि कोई कीड़ा खाने में गिरता है तो बच्चों की तबीयत बिगड़ सकती है. बिहार में ऐसी कई दुर्घटना हो चुकी है. इसके बावजूद शिक्षा विभाग को कोई परवाह नही हैं. उन्होंने बताया कि विद्यालय की छात्राएं शौच के लिए स्कूल के दौरान नदी किनारे जाती हैं. कई दफा तो ग्रामीणों ने उन्हें डूबने से बचाया है. लेकिन प्रशासन ने इस विद्यालय को लेकर अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया.
जमीन रजिस्ट्री के बाद ही बन पाएगा भवन
सर्व शिक्षा अभियान के डीपीओ यदुवंश राम ने बताया कि पहले भवन निर्माण के लिए पैसा भेजा गया था, जो जमीन नहीं होने के कारण वापस हो गया. बाद में मुखिया अमेन्द्र कुमार सिंह ने भूमि उपलब्ध कराने के बात कही है, जैसे ही भूमि शिक्षा विभाग के नाम पर रजिस्ट्री हो जाती है, वैसे ही विभाग सरकार से भवन निर्माण के लिए राशि उपलब्ध कराने की मांग करेगी.