ETV Bharat / state

अगर कोई कहे आपके घर में जेवरात का जखीरा है तो हो जाइए सावाधान! वरना... - hindi news

बाबा के पास से 293 सोने के सिक्के, हार 13 पीस, सोने की चेन 20 पीस, मोती माला 27 पीस, मोटी चेन 15 पीस, कंठी माला 28 पीस, सिकड़ी 60 पीस, नॉर्मल चेन 49 पीस बरामद हुआ है.

kaimur gold
kaimur gold
author img

By

Published : Feb 10, 2020, 8:31 AM IST

Updated : Feb 10, 2020, 9:37 AM IST

कैमूर: भोले भाले लोगों को निशाना बनाकर लाखों रुपये ठगने वाला एक बाबा पुलिस के हत्थे चढ़ा है. पूरा मामला चैनपुर थाना इलाके का है. जहां एक बाबा ने तांत्रिक विद्या की आड़ में नकली सोना बेचकर लाखों की चपत लगाई है.

दरअसल, ये तांत्रिक लोगों को जमीन के नीचे करोड़ों का सोना दबे होने की बात का झांसा देता था. उसके बाद उसे तंत्र मंत्र के दम पर जमीन से बाहर निकालने के लिए लोगों से लाखों रुपये ले लेता था. ऐसा ही हुआ चैनपुर थाना के सुकुलपुर गांव निवासी मनोज शर्मा के साथ. बाबा ने मनोज से कहा कि उसके घर में 7 हांडी सोना जमीन के नीचे दबा हुआ है. उसे निकालने के एवज में तांत्रिक ने 5 लाख रुपये मांगे, लेकिन युवक ने मोलभाव करके 1 लाख में डील फाइनल कर दिया, और बाबा को पैसे भी दे दिए.

कैमूर से ईटीवी भारत की रिपोर्ट

जांच के बाद नकली सोना
इसके बाद बाबा ने घर में पूजा पाठ कर हांडी में सोना बाहर निकाला, लेकिन जब मनोज ने सोने की जांच कराई, तो पता चला सारा सोना नकली है. जिसके बाद उसने थाने में इसकी शिकायत की और फिर पुलिस ने जाल बिछाकर पाखंडी तांत्रिक को गिरफ्तार कर लिया.

ऐसे निकालता था जमीन से सोना
एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि शिव कमल पांडेय नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. जिसने सोना निकालने के नाम पर मनोज नाम के एक व्यक्ति से 1 लाख की ठगी की है. एसपी ने बताया कि बाबा खुद उसके घर में जमीन के अंदर नकली गहना छुपा देता था, और फिर पूजा पाठ का बहाना बनाकर खुद जमीन के अंदर से नकली गहना निकाल देता था. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने टीम गठित कर जाल बिछाया, और बाबा को दोबारा प्रलोभन देकर पीड़ित के घर बुलाया. जहां सादे लिबास में तैनात पुलिसकर्मियों ने बाबा को गिरफ्तार कर लिया.

गिरोह बनाकर हो रही ठगी
गिरफ्तार बाबा यूपी के चंदौली जिले का रहनेवाला है. जो कैमूर के दुर्गावति में किराए के मकान में रहता है. बाबा का अंतरराज्यीय गिरोह है. जो भोले भाले लोगों को उनके घर के अंदर से खजाना निकाले के नाम पर ठगी का काम करता है. गिरफ्तार बाबा के पास से पुलिस ने 46,500 रुपये सहित 4 किलो नकली सोने का गहना बरामद किया है.

नोट: ईटीवी भारत भी आपको सावधान रहने की सलाह देता है. किसी भी ढोंगी बाबा के झांसे में न आएं, यदि कोई आपसे ऐसा कहता है तो तत्काल अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन या जिले के एसपी से संपर्क करें.

कैमूर: भोले भाले लोगों को निशाना बनाकर लाखों रुपये ठगने वाला एक बाबा पुलिस के हत्थे चढ़ा है. पूरा मामला चैनपुर थाना इलाके का है. जहां एक बाबा ने तांत्रिक विद्या की आड़ में नकली सोना बेचकर लाखों की चपत लगाई है.

दरअसल, ये तांत्रिक लोगों को जमीन के नीचे करोड़ों का सोना दबे होने की बात का झांसा देता था. उसके बाद उसे तंत्र मंत्र के दम पर जमीन से बाहर निकालने के लिए लोगों से लाखों रुपये ले लेता था. ऐसा ही हुआ चैनपुर थाना के सुकुलपुर गांव निवासी मनोज शर्मा के साथ. बाबा ने मनोज से कहा कि उसके घर में 7 हांडी सोना जमीन के नीचे दबा हुआ है. उसे निकालने के एवज में तांत्रिक ने 5 लाख रुपये मांगे, लेकिन युवक ने मोलभाव करके 1 लाख में डील फाइनल कर दिया, और बाबा को पैसे भी दे दिए.

कैमूर से ईटीवी भारत की रिपोर्ट

जांच के बाद नकली सोना
इसके बाद बाबा ने घर में पूजा पाठ कर हांडी में सोना बाहर निकाला, लेकिन जब मनोज ने सोने की जांच कराई, तो पता चला सारा सोना नकली है. जिसके बाद उसने थाने में इसकी शिकायत की और फिर पुलिस ने जाल बिछाकर पाखंडी तांत्रिक को गिरफ्तार कर लिया.

ऐसे निकालता था जमीन से सोना
एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि शिव कमल पांडेय नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. जिसने सोना निकालने के नाम पर मनोज नाम के एक व्यक्ति से 1 लाख की ठगी की है. एसपी ने बताया कि बाबा खुद उसके घर में जमीन के अंदर नकली गहना छुपा देता था, और फिर पूजा पाठ का बहाना बनाकर खुद जमीन के अंदर से नकली गहना निकाल देता था. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने टीम गठित कर जाल बिछाया, और बाबा को दोबारा प्रलोभन देकर पीड़ित के घर बुलाया. जहां सादे लिबास में तैनात पुलिसकर्मियों ने बाबा को गिरफ्तार कर लिया.

गिरोह बनाकर हो रही ठगी
गिरफ्तार बाबा यूपी के चंदौली जिले का रहनेवाला है. जो कैमूर के दुर्गावति में किराए के मकान में रहता है. बाबा का अंतरराज्यीय गिरोह है. जो भोले भाले लोगों को उनके घर के अंदर से खजाना निकाले के नाम पर ठगी का काम करता है. गिरफ्तार बाबा के पास से पुलिस ने 46,500 रुपये सहित 4 किलो नकली सोने का गहना बरामद किया है.

नोट: ईटीवी भारत भी आपको सावधान रहने की सलाह देता है. किसी भी ढोंगी बाबा के झांसे में न आएं, यदि कोई आपसे ऐसा कहता है तो तत्काल अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन या जिले के एसपी से संपर्क करें.

Intro:नोट - इस खबर का एक लाइव वीडियो ऑन स्पॉट wrap से भेजा गया हैं। जरूरत अनुसार देख लें। कैमूर। मिट्टी में नीचे से करोड़ों की संपत्ति निकाली के नाम पर ठगी करनें वालें तांत्रिक को कैमूर पुलिस नें गिरफ्तार कर लिया हैं। तांत्रिक लोगों यह कहकर शिकार बनाता था कि उनके घर में करोड़ों की संपत्ति दबी हुई हैं।


Body:आपकों बतादें कि जिलें के चैनपुर थाना के सुकुलपुर गांव निवासी मनोज शर्मा से तांत्रिक नें 1 लाख रुपये ठग लिए। जिसके बाद मनोज से इसकी शिकायत पुलिस से की। पुलिस ने जाल बिछाकर तांत्रिक की गिरफ्तार कर लिया। पीड़ित मनोज नें बताया कि एक बाबा से कहां की घर में 7 हांडी सोना जमीन के नीचे दबा हुआ हैं। जिसकों निकालने के लिए 5 लाख रुपये लगेंगे। जिसके बाद प्रलोभन में आकर मनोज ने डील 1 लाख में फाइनल किया और बाबा को 1 लाख रुपये दे दिया। बाबा नें घर में पूजा पाठ किया और फिर हांडी में सोना बाहर निकला। लेकिन जब मनोज नें सोने की जांच कराई तो पता चला सारा सोना नकली हैं। जिसके बाद उसने थाने में इसकी शिकायत की और फिर पुलिस नें जाल बिछाकर पाखंडी तांत्रिक को गिरफ्तार कर लिया। एसपी दिलनवाज अहमद नें बताया कि शिव कमल पांडेय नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया हैं। जिन्होंने मनोज नाम के एक व्यक्ति को उसके घर से जमीन के अन्दर से खजाना निकाले के नाम पर 1 लाख रुपये ठग लिया। एसपी नें बताया कि बाबा द्वारा खुद उसके घर में जमीन के अंदर नकली गहना छुपा दिया जाता हैं और फिर पूजा पाठ का बहाना बनाकर खुद जमीन के अंदर से नकली गहना निकाला जाता हैं और पीड़ित से 1 लाख रुपए ठग लिया जाता हैं। पीड़ित के शिकायत पर पुलिस नें एक टीम गठित किया और फिर जाल बिछाकर बाबा को दोबारा प्रलोभन देकर पीड़ित के घर बुलाया जाता हैं जहां सादे लिबास में तैनात पुलिस नें बाबा को गिरफ्तार कर लिया। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार बाबा मूलत यूपी के चंदौली जिलें का रहनेवाला हैं जो कैमूर के दुर्गावति में किराए के मकान में रहता हैं। उन्होनें बताया कि गिरफ्तार बाबा का अंतरराज्यीय गिरोह हैं जो भोले भाले लोगों को उनके घर के अंदर से खजाना निकाले के नाम पर ठगी का काम करते हैं। पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों की जानकारी जुटा रहीं हैं और आगे की कार्रवाई कर रहीं हैं। एसपी नें लोगों से अपील किया हैं कि इस तरह से जालसाजी में न फंसे और यदि कोई व्यक्ति ऐसा काम करता हैं तो पुलिस को इसकी सूचना दें।


Conclusion:गिरफ्तार बाबा के पास से पुलिस ने 46500 रुपये सहित 4 किलो नकली सोने का गहना बरामद किया हैं। 293 पीस सोने का सिक्का, हार 13 पीस, चैन 20 पीस, मोती माला 27 पीस, मोटा चैन 15पीस, कंठी माला 28 पीस, सिकड़ी 60 पीस, चैन 49 पीस।
Last Updated : Feb 10, 2020, 9:37 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.