कैमूर(भभुआ): जिले में कोरोना को लेकर लागू लॉकडाउन का पालन कराने गई भभुआ पुलिस अपराधियों ने पत्थर से हमला कर दिया. इस घटना में पुलिस के चार जवान घायल हो गए. वहीं, पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार किया है.
ये भी पढें: सख्ती से लॉकडाउन का कराया जाएगा पालन, अतिरिक्त पुलिस बल भेजने का निर्देश- ADG
बताया जाता है कि कैमूर के पुलिस दंगा पार्टी लॉकडाउन का पालन करने भभुआ वार्ड नम्बर 15 में गई थी. इसी दौरान दो बाइक सवार बिना मास्क के दिखे. पुलिस ने डांट लगाई की बिना मास्क बाहर ना निकले. इसी दौरान दोनों बाइक सवार मोहल्ले में जाकर उपद्रवी तत्वों को बुलाकर ले आए. फिर जमकर पत्थरबाजी हुई. जिसमें पुलिस के कई जवान घायल हो गए.
आगे की कार्रवाई में जुटी पुलिस
घटनास्थल पर मौजूद पुलिसकर्मी ने बताया कि उनलोगों को सूचना मिली थी कि एक मोहल्ले में भीड़ लगी है. जब हम लोग उनके नजदीक पहुंचे तो वहां उपद्रवी लोगों ने घेर कर ईंट चलाना शुरू कर दिया. इससे उनकी गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई. साथ ही कुछ पुलिसकर्मी चोटिल भी हो गए. इसके बाद आलाधिकारियों को सूचना दी गई जिसके बाद जाकर मामला शांत हो सका है.