ETV Bharat / state

कैमूरः जमीन की तहकीकात करने गए CO पर लाठी-डंडे से हमला, प्राथमिकी दर्ज - सिओ भरत भूषण सिंह पर हमला

सीओ भरत भूषण सिंह बेलांव थाना के दल-बल के साथ जमीन की जांच करने निकले. लेकिन प्रभारी थानाध्यक्ष योगेश कुमार गाड़ी के टॉयर की हवा चेक कराने के लिए पुलिस जवानों के साथ रास्ते में रुक गए. उधर सिओ भरत भूषण सिंह अकेले ही हुडरी गांव पहुंच गए.

सीओ पर हमला
author img

By

Published : Aug 3, 2019, 2:57 AM IST

कैमूरः जिले के बेलांव थाना क्षेत्र के हुडरी गांव में शुक्रवार को जमीन के लगान की रसीद मांगने पर सिओ भरत भूषण सिंह पर स्थानीय महिला व पुरुषों ने लाठी-डंडे से हमला कर दिया. सुरक्षा गार्ड और ग्रामिणों के बीच बचाव के बाद वो किसी तरह वहां से जान बचा कर निकले.

क्या है मामला
दरअसल, हुडरी गांव निवासी निर्मल सिंह ने एक साल पहले एक करारनामा लिखा था कि जबतक जमीन के लगान की रसीद अपटुडेट नहीं करा लेंगे तबतक उक्त जमीन पर वो खेती नहीं करेंगे. सिओ भरत भूषण सिंह को सूचना मिली की निर्मल सिंह उक्त जमीन पर खेती कर रहे हैं. इसी की जांच करने सीओ भरत भूषण सिंह बेलांव थाना के दल बल के साथ निकले. लेकिन प्रभारी थानाध्यक्ष योगेश कुमार गाड़ी के टॉयर की हवा चेक कराने के लिए पुलिस जवानों के साथ रास्ते में ही रुक गए. उधर सिओ भरत भूषण सिंह अकेले ही हुडरी गांव पहुंच गए.

सीओ पर लाठी-डंडे से हमला

प्रथमिकी दर्ज
मौके पर निर्मल सिंह ट्रैक्टर से उक्त जमीन की जुताई करते दिख गए. उन से भरत भूषण सिंह ने लगान की रसीद दिखाने को कहा तो दर्जनों महिला और पुरुषों ने सिओ भरत भूषण सिंह पर लाठी डंडे से हमला कर दिया. सुरक्षा गार्ड और ग्रमिणों ने बीच बचाव कर उन्हें वहां से निकाला. मोबाइल के वीडिओ क्लिप के आधार पर भरत भूषण सिंह ने बेलांव थाना में 13 नामजद और 70 अज्ञात के खिलाप प्रथमिकी दर्ज कराई है.

कैमूरः जिले के बेलांव थाना क्षेत्र के हुडरी गांव में शुक्रवार को जमीन के लगान की रसीद मांगने पर सिओ भरत भूषण सिंह पर स्थानीय महिला व पुरुषों ने लाठी-डंडे से हमला कर दिया. सुरक्षा गार्ड और ग्रामिणों के बीच बचाव के बाद वो किसी तरह वहां से जान बचा कर निकले.

क्या है मामला
दरअसल, हुडरी गांव निवासी निर्मल सिंह ने एक साल पहले एक करारनामा लिखा था कि जबतक जमीन के लगान की रसीद अपटुडेट नहीं करा लेंगे तबतक उक्त जमीन पर वो खेती नहीं करेंगे. सिओ भरत भूषण सिंह को सूचना मिली की निर्मल सिंह उक्त जमीन पर खेती कर रहे हैं. इसी की जांच करने सीओ भरत भूषण सिंह बेलांव थाना के दल बल के साथ निकले. लेकिन प्रभारी थानाध्यक्ष योगेश कुमार गाड़ी के टॉयर की हवा चेक कराने के लिए पुलिस जवानों के साथ रास्ते में ही रुक गए. उधर सिओ भरत भूषण सिंह अकेले ही हुडरी गांव पहुंच गए.

सीओ पर लाठी-डंडे से हमला

प्रथमिकी दर्ज
मौके पर निर्मल सिंह ट्रैक्टर से उक्त जमीन की जुताई करते दिख गए. उन से भरत भूषण सिंह ने लगान की रसीद दिखाने को कहा तो दर्जनों महिला और पुरुषों ने सिओ भरत भूषण सिंह पर लाठी डंडे से हमला कर दिया. सुरक्षा गार्ड और ग्रमिणों ने बीच बचाव कर उन्हें वहां से निकाला. मोबाइल के वीडिओ क्लिप के आधार पर भरत भूषण सिंह ने बेलांव थाना में 13 नामजद और 70 अज्ञात के खिलाप प्रथमिकी दर्ज कराई है.

Intro:सीओ पर हमला
कैमूर।
जिले के बेलांव थाना क्षेत्र के हुडरी गांव में भूमि विवाद को निबटाने गए सिओ भरत भूषण सिंह पर शुक्रवार को महिला व पुरुषों ने लाठी डंडे से सिओ पर हमला कर दिया। किसी तरह अंचल गार्ड के सहयोग से जान बचाकर सिओ को भागना पड़ा। Body:मिली जानकारी के अनुसार हरी नारायण सिंह पिता जगरोपन सिंह बिगत गुरूबार को लगभग साढ़े चार बजे सिओ को आवेदन दिया था। आवेदन में लिखा था का विवादित जमींन पर एक वर्ष से परती है। पिछले साल हुडरी गांव के निर्मल सिंह द्वारा थाना पर आकर बाउंड लिखा गया था कि जब तक मेरे नाम से लगान रसीद निर्गत नहीं होगा तब तक उक्त जमींन पर खेती करने के लिए नहीं जावुगा। जबकि निर्मल सिंह द्वारा जोत कोड की जा रही है जिसका आवेदन आवेदक कर्ता द्वारा आवेदन देकर जोत कोड रोकने के लिए गुहार लगाया गया। इसी आवेदन के आलोक में सिओ भरत भूषण सिंह शुक्रवार को लगभग 11 बजे प्रभारी थानाध्य्क्ष योगेश कुमार व सैफ जवान के साथ हुडरी गांव के लिए प्रस्थान किया। लेकिन प्रभारी थानाध्य्क्ष व पुलिस बल के साथ रास्ते में ही रुक गए अपने गाड़ी में हवा लेने के लिए रुक गए। वही सिओ ने स्थल पर पहुच गए पहुचने के बाद देखा की निर्मल सिंह द्वारा ट्रैक्टर से जमींन को जोत कोड रहा है। वही सिओ द्वारा जमीन की लगान रसीद की मांग की गयी तो निर्मल सिंह के पक्ष के दर्जनों महिला पुरुष ने सिओ पर हमला कर दिया गया। वही हाथ में लाठी डंडे लेकर सिओ व उनके वाहन के ऊपर मार पीट किये जाने लगा। हमले में गार्ड राजिन्द्र यादव, व प्रदुमन सिंह व ग्रामीणों के द्वारा सिओ का बिच बचाव कर किसी तरह गाड़ी पर पहुँच सिओ ने जान बचाकर भागना ही बेहतर समझा। वही पुलिस के पहुचने पर लोगो ने सिओ के साथ झड़प कर रहे थे। इसके बाद सिओ ने मोबाइल में रिकॉर्ड वीडीओ क्लिप के जरिये बेलांव थाना में 13 नामजद व 70 अज्ञात के खिलाफ आवेदन पड़ा है।Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.