कैमूर(भभुआ): भगवानपुर थाना क्षेत्र के खीरी गांव स्थित बुद्ध नगर के कुटिया रोड में बीते बुधवार की रात कुछ अज्ञात लोगों ने खड़ी कार में आग लगा दी. इस वजह से अगले ही कुछ ही में पूरी कार जलकर राख हो गई. जिस व्यक्ति के कार में आग लगाई गई है. वह कसेर गांव निवासी शिवशंकर सिंह का पुत्र सुजीत सिंह बताया गया है.
नई कार में लगाई गई आग
आगलगी से पीड़ित व्यक्ति सुजीत सिंह ने बताया कि उनका बुद्ध नगर खीरी में पोल्ट्री फार्म है जहां उन्होंने अपनी नई कार को रात में करीब साढ़े 9 बजे खड़ी की थी, उसके अगले 2 घंटे के भीतर ही कुछ अज्ञात असमाजिक तत्वों की ओर से कार में आग लगा दी गई. इस अगलगी की जानकारी कार का टायर ब्लास्ट होने से हुई. जिसकी आवाज सुनकर वह पोल्ट्री फॉर्म से बाहर निकले और कार को जलते हुआ देखा.
जांच में जुटी पुलिस
वहीं, आग की लपटें देखकर आस-पास के कई लोग मौके पर पहुंचे और आग को बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका. आगलगी से पीड़ित की ओर से घटना की सूचना स्थानीय थाने की पुलिस को दी गई है. जहां पुलिस अधिकारी जयनाथ मांझी दल बल के साथ पहुंचे,लेकिन तब तक कार जलकर राख हो चुकी थी. इस संबंध में थाना प्रभारी राकेश कुमार रौशन ने बताया कि घटना से संबंधित आवेदन पुलिस को प्राप्त हुआ है जिसकी जांच की जाएगी.