कैमूर: बिहार में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. ऐसे में एएनएम ट्रेनिंग कॉलेज भभुआ की छात्राओं ने सीएम नीतीश कुमार से परीक्षा स्थगित करने की गुहार लगाई है.
एएनएम की छात्रा पल्लवी कुमारी ने ईटीवी भारत के साथ वीडियो साझा करते हुए बताया कि बिहार में कोरोना तेजी से बढ़ रहा है. ऐसे में परीक्षा जो 10 जुलाई से शुरू होने वाला है, खतरों से कम नहीं है. एएनएम की छात्रा ने वीडियो मैसेज के माध्यम से सीएम से अपील किया है कि परीक्षा की तिथि को आगे बढ़ाया जाए, ताकि छात्रों को कोरोना से बचाया जा सके.
ट्विटर पर चल रहा मुहिम
दूसरी तरफ पारा मेडिकल छात्र संघ ने परीक्षा रद्द या पोस्टपोन करने के लिए ट्विटर पर एक मुहिम चलाया है. इस मुहिम के तहत बिहार के अलग-अलग जिलों की कई छात्राओं ने वीडियो अपलोड कर सीएम से गुहार लगाई है. यहां तक कि पारा मेडिकल छात्र संघ के अध्यक्ष भरत भूषण ने भी छात्रहित के लिए परीक्षा रद्द या पोस्टपोन करने की मांग की है और परीक्षा की तिथि बढ़ाने की मांग कर चुके है.
महामारी काल में परीक्षा देना जान के साथ खिलवाड़
ऐसे में अब देखना यह होगा कि क्या सरकार कोरोना के तेजी से बढ़ते इस वक्त में छात्रहित में कोई निर्णय लेता है या नहीं. वहीं छात्राओं का कहना है कि परीक्षा का आयोजन पटना में किया जाता है. ऐसे में दूसरे जिलों से पटना पहुंचकर महामारी काल में परीक्षा देना जान के साथ खिलवाड़ है.