कैमूर-(भभुआ): जिले के सभी बैंककर्मी आज हड़ताल पर रहे. केंद्रीय श्रमिक संगठन के आह्वान पर मजदूर किसान विरोधी नीति के विरोध एवं बैंक के निजीकरण खिलाफ के कारण अखिल भारतीय श्रमिक संगठन के बैनर तले जिले भर के बैंककर्मियों ने गुरुवार को केन्द्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
ट्रेड यूनियन द्वारा देशव्यापी बुलाए गए हड़ताल के समर्थन में कैमूर जिले के सभी बैंककर्मियों ने हड़ताल किया. वहीं, भभुआ शहर के विभिन्न बैंको के कर्मचारियों ने शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर अपनी मांगो के मद्देनजर जमकर विरोध प्रदर्शन किए.
वहीं, विरोध कर रहे बैंककर्मियों ने कहा कि उनकी हड़ताल की मुख्य मांगे सार्वजनिक क्षेत्र के प्रतिष्ठानों के निजीकरण पर रोक, बैंक में जमा राशि पर व्यापार में वृद्धि, बैंक के सभी कर्मचारियों एवं अधिकारियों को पुरानी पेंशन लागू को केन्द्र सरकार जल्द लागू करें. वहीं, उन्होंने कहा कि बैंक के बकाया ऋण की वसूली हेतु करवाई की जाए. केंद्र सरकार के श्रमिक विरोध कानून को केन्द्र सरकार तुरंत वापस ले. वहीं, इस विरोध प्रदर्शन के अवसर पर बैंक कर्मचारियों ने किसान प्रदर्शन पर अपना समर्थन जताया.