कैमूर: जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र के दस पंचायतों में पैक्स चुनाव कराने को लेकर शुक्रवार की शाम प्रखंड कार्यालय परिसर में आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी गई है. जारी अधिसूचना में चैनपुर प्रखंड के 10 पंचायतों में आगामी 15 फरवरी को पैक्स चुनाव करवाया जाना है.
''कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के गाइडलाइन का पालन करते हुए आगामी 15 फरवरी को पैक्स चुनाव संपन्न कराया जाना है. 15 फरवरी को संपन्न होने वाले पैक्स चुनाव के लिए जारी गाइडलाइन के अनुरूप प्रत्येक मतदान केंद्रों पर 450 मतदाताओं के द्वारा मतदान किए जाएंगे. उसी आधार पर मतदान केंद्र बनाए जाएंगे ताकि मतदाताओं को कोविड-19 के संक्रमण से बचाव हो सके''.- राजेश कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी
10 पंचायतों में होगा पैक्स चुनाव
जारी अधिसूचना के अंतर्गत नामांकन की तिथि 30 जनवरी 2021 से 2 फरवरी 2021 तक सुबह 11 बजे से शाम 3 बजे तक निर्धारित है. उक्त नामांकन पत्रों की जांच 3 फरवरी 2021 से 4 फरवरी 2021 तक किया जाना है. नाम वापसी की तिथि 6 फरवरी को निर्धारित की गई है. उस दिन सुबह 11 बजे से 3 बजे तक नाम वापस लिए जा सकते हैं. मतदान का कार्य 15 फरवरी 2021 को सुबह 6:30 बजे से संध्या 4:30 बजे तक संपन्न किया जाना है और मतगणना 15 फरवरी 2021 की तिथि को ही मतदान संपन्न होने के बाद संपन्न किया जाना है.