ETV Bharat / state

कैमूर में दूसरे चरण का चुनावी शोर थमा, पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च, कहा- शांतिपूर्ण मतदान चुनौती - कैमूर में पंचायत चुनाव

पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में कैमूर के दुर्गावती में मतदान होगा. जिसे शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने फ्लैग मार्च निकाला. जो प्रखंड के कई पंचायत में पहुंचा.

फ्लैग मार्च
फ्लैग मार्च
author img

By

Published : Sep 27, 2021, 7:51 PM IST

कैमूर: बिहार में हो रहे पंचायत चुनाव (Panchayat Election) के दौरान 29 सितंबर को दूसरे चरण में दुर्गावती में मतदान होगा. जिसे लेकर जिला प्रशासन ने फ्लैग मार्च (Flag March) निकाला. यह फ्लैग मार्च एडिशनल एसपी अभियान नितिन कुमार के नेतृत्व में निकाला गया. जहां मोहनिया एसडीएम राहुल कुमार और एसडीपीओ फैज अहमद खान भी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ेंः दरभंगा के बेनीपुर और अलीनगर में चुनाव प्रचार का आखिरी दिन, प्रत्याशियों ने झोंकी ताकत

फ्लैग मार्च में दुर्गावती थानाध्यक्ष संजय कुमार के साथ भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौजूद दिखी. यहां दूसरे चरण में मतदान होना है. प्रखंड क्षेत्र में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान को सफल बनाने के लिए यहां फ्लैग मार्च निकाला गया. यह फ्लैग मार्च दुर्गावती से शुरू होकर मरहियां, महमूदगंज, कर्मनाशा कल्याणपुर, आदर्श नुआंव सहित सभी पंचायतों में होते हुए दोबारा दुर्गावती में समाप्त हो गया.

देखें वीडियो

इस दौरान एडिशनल एसपी अभियान नितिन कुमार ने बताया कि यह फ्लैग मार्च जिला प्रशासन द्वारा निकाला गया था. ताकि यहां की जनता भयमुक्त हो और चुनाव में बढ़चढ़ कर हिस्सा ले. अगर पुलिस अलर्ट होगी तो लोग भय मुक्त होकर पंचायत चुनाव में मतदान करेंगे. बताते चलें की दुर्गावती प्रखंड में 29 सितम्बर को त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के लिए मतदान होना है. जहां सुरक्षा का खास इंतजाम किया गया है.

ये भी पढ़ेंः बोले PHQ ADG- 'असामाजिक तत्वों पर कसी जा रही नकेल, चाक-चौबंद व्यवस्था के बीच होगा मतदान'

पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में सोमवार की शाम प्रचार का शोर थम गया. बिहार में बुधवार को 23,161 पदों के लिए वोट पड़ेंगे. इस चरण में 34 जिलों में 48 प्रखंडों में चुनाव होना है. 6543 मतदान भवन में कुल 9886 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. मतगणना पहली और दो अक्टूबर को होगी. दूसरे चरण में कुल 76279 उम्मीदवार मैदान में हैं.

कैमूर: बिहार में हो रहे पंचायत चुनाव (Panchayat Election) के दौरान 29 सितंबर को दूसरे चरण में दुर्गावती में मतदान होगा. जिसे लेकर जिला प्रशासन ने फ्लैग मार्च (Flag March) निकाला. यह फ्लैग मार्च एडिशनल एसपी अभियान नितिन कुमार के नेतृत्व में निकाला गया. जहां मोहनिया एसडीएम राहुल कुमार और एसडीपीओ फैज अहमद खान भी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ेंः दरभंगा के बेनीपुर और अलीनगर में चुनाव प्रचार का आखिरी दिन, प्रत्याशियों ने झोंकी ताकत

फ्लैग मार्च में दुर्गावती थानाध्यक्ष संजय कुमार के साथ भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौजूद दिखी. यहां दूसरे चरण में मतदान होना है. प्रखंड क्षेत्र में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान को सफल बनाने के लिए यहां फ्लैग मार्च निकाला गया. यह फ्लैग मार्च दुर्गावती से शुरू होकर मरहियां, महमूदगंज, कर्मनाशा कल्याणपुर, आदर्श नुआंव सहित सभी पंचायतों में होते हुए दोबारा दुर्गावती में समाप्त हो गया.

देखें वीडियो

इस दौरान एडिशनल एसपी अभियान नितिन कुमार ने बताया कि यह फ्लैग मार्च जिला प्रशासन द्वारा निकाला गया था. ताकि यहां की जनता भयमुक्त हो और चुनाव में बढ़चढ़ कर हिस्सा ले. अगर पुलिस अलर्ट होगी तो लोग भय मुक्त होकर पंचायत चुनाव में मतदान करेंगे. बताते चलें की दुर्गावती प्रखंड में 29 सितम्बर को त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के लिए मतदान होना है. जहां सुरक्षा का खास इंतजाम किया गया है.

ये भी पढ़ेंः बोले PHQ ADG- 'असामाजिक तत्वों पर कसी जा रही नकेल, चाक-चौबंद व्यवस्था के बीच होगा मतदान'

पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में सोमवार की शाम प्रचार का शोर थम गया. बिहार में बुधवार को 23,161 पदों के लिए वोट पड़ेंगे. इस चरण में 34 जिलों में 48 प्रखंडों में चुनाव होना है. 6543 मतदान भवन में कुल 9886 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. मतगणना पहली और दो अक्टूबर को होगी. दूसरे चरण में कुल 76279 उम्मीदवार मैदान में हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.