कैमूर: जिले के चैनपुर प्रखंड में वैक्सीनेशन की धीमी रफ्तार को गति प्रदान करने के लिए एडीएम डॉ. संजय कुमार ने प्रखंड स्तरीय अधिकारियों व चिकित्सकों के साथ बैठक की. जिसमें एडीएम ने अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश दिए.
ये भी पढ़ेंः वीआईपी वैक्सीनेशन : भाजपा सांसद के घर पर समर्थकों का टीकाकरण
एडीएम डॉ. संजय कुमार के अधिकारियों से कहा कि रमजान के दौरान रोजे के कारण कई लोग वैक्सीन नहीं ले रहे थे. अब ऐसे लोगों को टीकाकरण में हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया जाए. साथ ही 18 से 44 साल के लोगों के लिए टीकाकरण चालू हो गया है. इसके लिये भी युवाओं को जागरूक करें. बैठक में चैनपुर सीओ पुरेंद्र कुमार सिंह, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. मनीष कुमार, स्वास्थ्य प्रबंधक अजय कुमार सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारियों शामिल थे.