कैमूरः बिहार पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) और आगामी त्योहारों को लेकर शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए चैनपुर थाना की पुलिस ने 700 से अधिक आपराधिक छवि के लोगों पर 107 की निरोधात्मक कार्रवाई की है. दो लोगों पर सीसीए एक्ट (CCA Act) भी लगाया गया, वहीं चार अन्य लोगों पर इस कार्रवाई की अनुशंसा की गई है.
इसे भी पढ़ें-बिहार पंचायत चुनाव: दूसरे चरण का मतदान कल, 34 जिलों के 48 प्रखंडों में डाले जाएंगे वोट
जिन लोगों पर 107 की निरोधात्मक कार्रवाई की गई है वे लोग चैनपुर थाने में आकर अपना जमानत लेना भी शुरू रकर दिया है. इस संबंध में चैनपुर थानाध्यक्ष उदय भानु सिंह ने बताया गया कि चुनाव एवं दशहरा को लेकर क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए 700 से ज्यादा लोगों पर यह कार्रवाई की गई है.
थानाध्यक्ष ने बताया कि कार्रवाई किए गए लोगों को जमानत देने के लिए चैनपुर थाने में कैंप लगाया गया है. जिनके ऊपर 107 की कार्रवाई की गई है उन्हें जमानत के लिए भेजी गई नोटिस के साथ आधार कार्ड लाना अनिवार्य है. अगर जमानत लेने के लिए ने थाना नहीं पहुंचते हैं तो उनपर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढ़ें- गया: पुलिस और सीआरपीएफ ने किया फ्लैग मार्च, 41 लोगों पर सीसीए-3 के तहत कार्रवाई
सीसीए एक्ट का मतलब क्राइम कंट्रोल एक्ट होता है. वैसे आदतन अपराधी जिनके द्वारा कानून को अपने हाथ में लेकर अपराध की घटना को अंजाम दिया जाता है, उसके विरूद्ध अपराध नियंत्रण अधिनियम की धारा-3 (सीसीए-3) लगाया जाता है.