कैमूरः बिहार के कैमूर में नाबालिग से दुष्कर्म और वीडियो बनाने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार (Rape accused arrested in Kaimur) किया है. मामला जिले के सोनहन थाना क्षेत्र का है. एक गांव में नाबालिक के साथ दुष्कर्म कर वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी दी जा रही थी. इस मालमे में एक आरोपी को फरार चल रहा था. सोनहन थाना के पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार किया है. जिसपर कार्रवाई करते हुए मेडिकल जांच कराने के बाद जेल भेज दिया गया है.
यह भी पढ़ेंः Bhagalpur Crime: बीवी के आशिक को घर बुलाकर पति ने लगाया ठिकाने, पुलिस के सामने पत्नी ने उगले राज
5 जनवरी की घटनाः शनिवार को भभुआ एसडीपीओ सुनील कुमार सिंह ने नाबालिग से दुष्कर्म मामले में कार्रवाई के बारे में जानकारी दी. बताया कि दुष्कर्म के मामले में सोनहन थाना क्षेत्र के का आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. इसके द्वारा 5 जनवरी को एक नाबालिग लड़की से दुष्कर्म किया था. उसका वीडियो भी बना लिया था, जो वायरल करने की धमकी दे रहा था.
वीडियो बनाने वाला मोबाइल जब्तः इस मामले में पीड़िता की ओर से डर के कारण कोई भी शिकायत नहीं की जा रही थी. वहीं पुलिस ने किसी तरीके से गुप्त सूचना के आधार पर इस मामले की जानकारी कर आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है. कार्रवाई करते हुए जेल भेजा जा रहा है. आरोपी के पास से वह मोबाइल भी बरामद किया गया है, जिस मोबाइल में पीड़िता का वीडियो बनाया गया था. पुलिस मोबाइल जब्त कर कार्रवाई कर रही है.
"5 जनवरी का मामला है. एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया था. आरोपी ने लड़की का वीडियो भी बना लिया था, जिसे वायरल करने की धमकी दे रहा था. पीड़िता डर से पुलिस को शिकायत नहीं कर रही थी. इस मामले में आरोपी पर केस दर्ज किया गया था, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है." -सुनील कुमार सिंह, डीएसपी, भभुआ