ETV Bharat / state

कर्मनाशा नदी पुल पर बड़ा हादसा टला, स्टील ब्रिज पर रेलिंग तोड़ते हुए ट्रक फंसा - कैमूर में बड़ा हादसा टला

बिहार और यूपी को जोड़ने वाले कर्मनाशा नदी के ऊपर बने स्टील ब्रिज पर रेलिंग तोड़ते हुए एक ट्रक का आधा हिस्सा नदी के तरफ लटका और आधा स्टील ब्रिज पर रह गया. घटना बिते रात की बताई जा रही है.

Accident on Karamnasha river bridge
Accident on Karamnasha river bridge
author img

By

Published : Dec 18, 2020, 7:21 PM IST

Updated : Dec 18, 2020, 8:04 PM IST

कैमूर: जिले में बालू लदे ट्रकों का एक बार फिर लापरवाही सामने आई है. बिहार और यूपी को जोड़ने वाले कर्मनाशा नदी के ऊपर बने स्टील ब्रिज पर एक बालू लदा ट्रक अनियंत्रित होकर आधा पुल के नीचे और आधा पुल पर फंस गया. घटना बिते रात की बताई जा रही है. ट्रक का चालक और खलासी मुश्किल से ट्रक से निकलकर अपना जान बचाया. अगर ट्रक रेलिंग तोड़ते हुए नीचे गिर जाता तो दर्दनाक घटना हो सकता था.

पुल पर फंसा बालू लोड ट्रक
'रात्रि लगभग दो बजे बालू लोड कर एक ट्रक बिहार से यूपी की तरफ आ रहा था. इस दौरान करमनासा नदी के ऊपर बने स्टील ब्रिज का रेलिंग तोड़ते हुए एक ट्रक का आधा हिस्सा नदी के तरफ लटक गया और आधा स्टील ब्रिज पर रह गया. अगर यह नीचे गिर जाता तो बहुत बड़ा हादसा हो सकता था. बालू लदे ओवरलोड वाहनों का बेतरतीब परिचालन कैमूर में लगातार जारी है. आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है फिर भी सबक नहीं ले रहे हैं.' - मुकेश, प्रत्यक्षदर्शी

ये भी पढ़ें - कैमूर: कर्मनाशा नदी पर बना स्टील ब्रिज हुआ जर्जर, कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा

'बालू लदा एक ट्रक स्टील ब्रिज का रेलिंग तोड़ते हुए फंसा हुआ है. चालक और खलासी सुरक्षित है उसको निकलवाने का प्रयास जारी है. क्रेन बुलाया गया है उसे तुरंत निकलवा लिया जाएगा.' - नरेंद्र बहादुर सिंह, पेट्रोलिंग इंचार्ज एनएचआई

कैमूर: जिले में बालू लदे ट्रकों का एक बार फिर लापरवाही सामने आई है. बिहार और यूपी को जोड़ने वाले कर्मनाशा नदी के ऊपर बने स्टील ब्रिज पर एक बालू लदा ट्रक अनियंत्रित होकर आधा पुल के नीचे और आधा पुल पर फंस गया. घटना बिते रात की बताई जा रही है. ट्रक का चालक और खलासी मुश्किल से ट्रक से निकलकर अपना जान बचाया. अगर ट्रक रेलिंग तोड़ते हुए नीचे गिर जाता तो दर्दनाक घटना हो सकता था.

पुल पर फंसा बालू लोड ट्रक
'रात्रि लगभग दो बजे बालू लोड कर एक ट्रक बिहार से यूपी की तरफ आ रहा था. इस दौरान करमनासा नदी के ऊपर बने स्टील ब्रिज का रेलिंग तोड़ते हुए एक ट्रक का आधा हिस्सा नदी के तरफ लटक गया और आधा स्टील ब्रिज पर रह गया. अगर यह नीचे गिर जाता तो बहुत बड़ा हादसा हो सकता था. बालू लदे ओवरलोड वाहनों का बेतरतीब परिचालन कैमूर में लगातार जारी है. आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है फिर भी सबक नहीं ले रहे हैं.' - मुकेश, प्रत्यक्षदर्शी

ये भी पढ़ें - कैमूर: कर्मनाशा नदी पर बना स्टील ब्रिज हुआ जर्जर, कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा

'बालू लदा एक ट्रक स्टील ब्रिज का रेलिंग तोड़ते हुए फंसा हुआ है. चालक और खलासी सुरक्षित है उसको निकलवाने का प्रयास जारी है. क्रेन बुलाया गया है उसे तुरंत निकलवा लिया जाएगा.' - नरेंद्र बहादुर सिंह, पेट्रोलिंग इंचार्ज एनएचआई

Last Updated : Dec 18, 2020, 8:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.