कैमूर: जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र से गुजरने वाला राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 219 के चौड़ीकरण के दौरान सड़क के दोनों तरफ नालियों का निर्माण किया जाना है. जिसके तहत चैनपुर थाना के सामने दक्षिण तरफ किए गए नाली के निर्माण के बाद नाली का कुछ हिस्सा संवेदक द्वारा ऊपर से ढ़कवाया नहीं गया. उस स्थान पर ढलाई के लिए छोड़े गए सरिया एवं खुला नाला लोगों के लिए मुसीबत बना हुआ है.
ये भी पढ़ें....कर्पूरी ठाकुर की विरासत का दावा करने वाले कुछ ठोस काम भी करें: आरके सिन्हा
क्या कहते है दुकानदार
स्थानीय दुकानदार रामदयाल पासवान, नागेंद्र बिंद, मराछू पासवान का कहना है कि नाली निर्माण के बाद जब ऊपर से नाली को ढकने के लिए ढलाई की जा रही थी. उस दौरान संवेदक से स्थानीय दुकानदारों के द्वारा यह कहा गया था कि जितनी दूर नाली का निर्माण किया गया है. उतनी दूर ऊपर से नाली को ढक दिया जाए. बावजूद इसके चैनपुर थाना के सामने हरसू ब्रह्म के तोरण द्वार के पास तक की गई नाले की ढलाई का कुछ हिस्सा बिना ढके ही छोड़ दिया गया. जोकि काफी खतरनाक साबित हो रहा है.
ये भी पढ़ें....'संविदा कर्मियों को सरकारी कर्मी घोषित करे सरकार नहीं तो होगा जन आंदोलन'
क्या कहते हैं संवेदक
संवेदक का कहना था कि हरसू ब्रह्म जाने के रास्ते का मुख्य मार्ग जब तोड़कर उस स्थान पर नाली का निर्माण हो जाएगा, उसके बाद खुले नाले को ढका जाएगा. जिसके बाद लगातार लगभग एक महीने के समय बीतने के बाद भी ना ही उस रास्ते को तोड़कर नाली का निर्माण किया गया ना ही खुले नाले को ढकने का कार्य किया गया. खुले नाले में रात के पहर जब बिजली नहीं होती है, उस दौरान ज्यादातर लोग उस नाले में गिर जाते हैं. जिससे लोगों को काफी चोटें आ रही है