कैमूर(भभुआ): कुदरा थाना क्षेत्र के बिसनपुर गांव में एक अधेड़ ने पेड़ से लटक कर आत्महत्या कर ली. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. मृतक की पहचान परसथुआं गांव निवासी मो. रमजान शाह के पुत्र 40 वर्षीय मो. फिरोज शाह के रुप में हुई है.
अधेड़ ने की आत्महत्या
बताया जा रहा है कि मो. फिरोज शाह अपने गांव से 3 किलोमीटर बिशनपुर गांव में आत्महत्या की है. मृतक के परिजनों ने बताया कि वह मानसिक रूप से विक्षिप्त था. जिसकी वजह से उसने आत्महत्या कर ली.
ये भी पढ़ें- पटनाः अपराधियों ने चाकू के बल पर महिला से लूटे गहने
जांच में जुटी पुलिस
वहीं, घटना की सूचना पाते ही परिजन मौके पर पहुंचे. इसके बाद पुलिस को सूचना दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलि ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ में भेज दिया है. बहरहाल पुलिस मामले की जांच के जुटी है.