कैमूर: जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत अमांव गांव में जहर खा लेने से एक विवाहिता की मृत्यु हो गई, इस मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेज दिया गया. मृतका का नाम माया देवी पति मुन्नू गौड बताया जा रहा है.
मायके पहुंचा देने की कर रही थी जिद
जानकारी के अनुसार चांद थाना क्षेत्र के ग्राम पतेरी की महिला माया देवी का विवाह डेढ़ वर्ष पूर्व चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम अमांव में मुन्नू गौड़ के साथ हुआ था. इस शादी से माया देवी खुश नहीं थी एवं शादी के बाद लगातार अपने मायके में ही रह रही थी. आठ दिन पूर्व ससुराल वालों के द्वारा विदाई करवाकर ग्राम अमांव लाया गया, जिसके बाद मृतक महिला के द्वारा दुबारा मायके पहुंचा देने की जिद की जाने लगी.
महिला ने दी थी जहर खाने की धमकी
माया के पति मुन्नु गौड़ के द्वारा माया के भाई को बुलाया गया. मंगलवार की शाम माया के द्वारा घर के परिजनों के साथ लड़ाई झगड़ा किया जाने लगा और मायके पहुंचा देने की जीद की जाने लगी. साथ ही नहीं पहुंचाने पर जहर खाकर आत्महत्या करने की धमकी दी गई. चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सिरबीट में रहने वाली माया देवी की मौसी को मृतक के भाई एवं पति समझाने बुझाने के लिए लाने चले गए. ताकि माया देवी को समझाया जा सके जब यह वापस आए तो माया देवी जहर खा ली थी, जिससे उसकी मौत हो गई.
आवेदन मिलने पर की जाएगी कार्रवाई
थानाध्यक्ष संतोष सिंह के द्वारा बताया गया कि मामले की जानकारी इन्हें रात 8:30 बजे के करीब गांव के मुखिया के द्वारा दिया गया. इसी दौरान कुछ समय बाद ही थाने में मृतक माया देवी के मायके के परिवार पहुंच गए और घटना की जानकारी दी, जिसके बाद तत्काल ग्राम अमांव पहुंचे तब तक रात के नौ बज चुके थे. घटनास्थल पर पहुंचे तो वहां ससुराल पक्ष वालों के द्वारा मृतक के दाह संस्कार के लिए शव को बांधकर ले जाने की तैयारी की जा रही थी. शव को रात के दो बजे के करीब पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेज दिया गया. थानाध्यक्ष ने आगे बताया कि मृतका के मायके वालों की तरफ से अभी तक कोई आवेदन इन्हें प्राप्त नहीं हुआ है. आवेदन प्राप्त होने के बाद मामले में कार्रवाई की जाएगी.