कैमूर: जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के सरपनी गांव में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई. इसमें दोनों पक्षों से कुल 9 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. इन घायलों में प्रथम पक्ष के लोगों को चैनपुर पुलिस के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया है. वहीं दूसरे पक्ष के लोग निजी चिकित्सालय में इलाज करवाने गए हैं.
धान कटाई को लेकर विवाद
इस मामले को लेकर प्रथम पक्ष से रमेश पासवान ने बताया कि इनकी निजी भूमि पर लगे धान को विजई पासवान जबरन काट रहे थे. इस दौरान उन्होंने चांद थाना क्षेत्र के ग्राम निबी के निवासी घांसी पासवान पिता स्वर्गीय रामधीन पासवान को बुलाया. वहीं उनके साथ पांच अन्य अज्ञात लोग पहुंचे थे. दरअसल विजई पासवान के माध्यम से सुनियोजित तरीके से घांसी पासवान के सहयोग से लोगों को इकट्ठा करके रखा गया था, जिसके बाद विजई पासवान ने इनकी भूमि पर लगे धान को काटा जाने लगा. जब इनके माध्यम से विरोध किया गया, सभी लोग मारपीट करने लगे, जिसमें रामघनी पासवान, विजई पासवान और फतिंगा पासवान के माध्यम से गोली भी चलाई गई.
गिरोह बनकर मारपीट
वहीं दूसरे पक्ष से घायल विजई पासवान ने जानकारी देते हुए बताया कि वह अपने खेत में धान काट रहे थे. इस दौरान बब्बन पासवान, रमेश पासवान, मुराहु पासवान, ललन पासवान, छोटे पासवान, बड़े पासवान और संजय पासवान गिरोह बनाकर आए और मारपीट करने लगे. इस बीच-बचाव करने के लिए इनकी पुत्री अंशु देवी और पुत्र गोविंद पासवान आ गए, लेकिन उनके साथ भी मारपीट शुरू कर दी गई.
देसी कट्टा और कारतूस बरामद
इस घटना के संबंध में चैनपुर थानाध्यक्ष उदय भानु सिंह ने बताया कि मारपीट की सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर पुलिस को भेजा गया है. इस मौके पर से पुलिस के माध्यम से 12 बोर का देसी कट्टा और पांच कारतूस बरामद किए गए हैं. इसमें एक जिंदा कारतूस चार मिस फायर कारतूस शामिल हैं. घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चैनपुर में भर्ती करवाया गया है.
घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती
इस मारपीट में घायल लोगों में प्रथम पक्ष से रमेश पासवान उनकी पत्नी मुन्नी देवी और रविता देवी पति दशमी पासवान सहित तीन अन्य को चोटें आई हैं. वहीं दूसरे पक्ष से विजई पासवान पिता स्वर्गीय कुबेर पासवान उनकी पुत्री अंशु देवी और पुत्र गोविंद पासवान के घायल होने की सूचना है. इसमें विजई पासवान को अत्यधिक चोटें आई हैं, जिन्हें निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है.