ETV Bharat / state

कैमूर: 81 नए कोरोना पॉजिटिव मिले, मृतकों की संख्या पहुंची 45 - कोरोन से स्वस्थ लोगों की संख्या बढ़ी

कैमूर में पिछले 24 घंटे के अंदर आठ संक्रमित मरीजों की मौत कोरोना से हुई है. इस तरह अब जिले में कोरोना से मरने वालों की संख्या 45 पहुंच गई है.

कैमूर में 81 नए कोरोना पॉजिटिन मिले
कैमूर में 81 नए कोरोना पॉजिटिन मिले
author img

By

Published : May 1, 2021, 11:57 AM IST

कैमूर: जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों के बढ़ने के साथ-साथ मरने वालों की संख्या में भी वृद्धि हो रही है. पिछले 24 घंटे के अंदर जिले में आठ संक्रमित लोगों की मौत हुई है. इस तरह अब जिले में कोरोना से मरने वालों की संख्या 45 पहुंच गई है.

ये भी पढ़ें- पटना: कोरोना पॉजिटिव डॉक्टर को भी लगा दिया ड्यूटी पर

81 नए कोरोना पॉजिटिन मिले
बताया जाता है कि 1,375 लोगों की हुई जांच में 81 कोरोना पॉजिटिव पाये गये. इस तरह अब जिले में कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 3,350 पहुंच गई है. जबकि स्वस्थ होने वालों की संख्या 2,700 हो गई है. जिले से राहत की बात यह है कि स्वस्थ होने वालों की संख्या भी ठीक-ठाक है.

कैमूर में 81 नए कोरोना पॉजिटिन मिले
कैमूर में 81 नए कोरोना पॉजिटिन मिले

ये भी पढ़ें- कटिहार: दो SHO समेत दर्जन भर पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव

कोरोना से स्वस्थ लोगों की संख्या बढ़ी
पिछले 24 घंटे में 143 संक्रमित स्वस्थ हुए हैं. जिले में रिकवरी की दर अब भी 80.60 प्रतिशत है. जिले में अब तक 5,67,543 सैंपलों की जांच की गई है. जिले में अभी भी 645 एक्टिव मरीज हैं.

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जिले के अधौरा में 5, भभुआ में शहरी क्षेत्र में 110, भभुआ ग्रामीण क्षेत्र में 170, भगवानपुर में 39, चैनपुर में 70, चांद में 26, दुर्गावती में 20, कुदरा में 36, मोहनियां में 57, नुआंव में 10, रामगढ़ में 52 और रामपुर में 19 एक्टिव मामले हैं.

ये भी पढ़ें- मसौढ़ी अनुमंडल में शुक्रवार को 37 नए कोरोना मरीज मिले, धनरूआ कृषि पदाधिकारी भी पाए गए संक्रमित

इसके अलावा 31 वैसे एक्टिव मामले हैं जो अन्य जिले के हैं. जबकि अधौरा में 3263, भभुआ शहरी में 19570, भगवानपुर में 7230, चैनपुर में 10218, चांद में 10519, दुर्गावती में 8785, कुदरा में 11164, मोहनियां में 12440, नुआंव में 7855, रामगढ़ में 9060 और रामपुर में 5990 लोगों को टीका लगा है.

कैमूर: जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों के बढ़ने के साथ-साथ मरने वालों की संख्या में भी वृद्धि हो रही है. पिछले 24 घंटे के अंदर जिले में आठ संक्रमित लोगों की मौत हुई है. इस तरह अब जिले में कोरोना से मरने वालों की संख्या 45 पहुंच गई है.

ये भी पढ़ें- पटना: कोरोना पॉजिटिव डॉक्टर को भी लगा दिया ड्यूटी पर

81 नए कोरोना पॉजिटिन मिले
बताया जाता है कि 1,375 लोगों की हुई जांच में 81 कोरोना पॉजिटिव पाये गये. इस तरह अब जिले में कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 3,350 पहुंच गई है. जबकि स्वस्थ होने वालों की संख्या 2,700 हो गई है. जिले से राहत की बात यह है कि स्वस्थ होने वालों की संख्या भी ठीक-ठाक है.

कैमूर में 81 नए कोरोना पॉजिटिन मिले
कैमूर में 81 नए कोरोना पॉजिटिन मिले

ये भी पढ़ें- कटिहार: दो SHO समेत दर्जन भर पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव

कोरोना से स्वस्थ लोगों की संख्या बढ़ी
पिछले 24 घंटे में 143 संक्रमित स्वस्थ हुए हैं. जिले में रिकवरी की दर अब भी 80.60 प्रतिशत है. जिले में अब तक 5,67,543 सैंपलों की जांच की गई है. जिले में अभी भी 645 एक्टिव मरीज हैं.

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जिले के अधौरा में 5, भभुआ में शहरी क्षेत्र में 110, भभुआ ग्रामीण क्षेत्र में 170, भगवानपुर में 39, चैनपुर में 70, चांद में 26, दुर्गावती में 20, कुदरा में 36, मोहनियां में 57, नुआंव में 10, रामगढ़ में 52 और रामपुर में 19 एक्टिव मामले हैं.

ये भी पढ़ें- मसौढ़ी अनुमंडल में शुक्रवार को 37 नए कोरोना मरीज मिले, धनरूआ कृषि पदाधिकारी भी पाए गए संक्रमित

इसके अलावा 31 वैसे एक्टिव मामले हैं जो अन्य जिले के हैं. जबकि अधौरा में 3263, भभुआ शहरी में 19570, भगवानपुर में 7230, चैनपुर में 10218, चांद में 10519, दुर्गावती में 8785, कुदरा में 11164, मोहनियां में 12440, नुआंव में 7855, रामगढ़ में 9060 और रामपुर में 5990 लोगों को टीका लगा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.