ETV Bharat / state

कैमूरः 24 घंटे में साढ़े 3 लाख की लूटपाट का खुलासा, 6 गिरफ्तार

बदमाशों ने अपनी मां की तबीयत खराब होने की बात कहकर पैसे के लिए 80 किलो चांदी बेचने की बात कही थी. शख्स पैसे जेलकर जैसे ही पहुंचा उसे लूट लिया. पुलिस ने गिरोह के 6 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है.

कैमूर
कैमूर
author img

By

Published : Jul 5, 2020, 12:19 PM IST

Updated : Jul 5, 2020, 10:28 PM IST

कैमूर: जिले में 3.45 लाख लूट मामले का पुलिस का 24 घंटे में खुलासा कर दिया है. पुलिस से लूट के 19 हजार रुपए, 10 मोबाइल और एक बाइक के साथ 6 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. जबकि गिरोह का सरगना अब भी फरार चल रहा है.

गिरोह भोले भाले लोगों को परिवार के किसी सदस्य के बीमार होने का झांसा देकर मजबूरी में चांदी बेचने की बात कहता था. लोग जैसे ही पैसे लेकर चांदी खरीदने आते थे, उन्हें लूट लिया जाता था.

बक्सर का रहने वाला है पीड़ित
इस लूट कांड में भी बदमाशों ने यही तरकीब अपनाई थी. बदमाशों ने बक्सर निवासी शख्स को फोन पर 80 किलो चांदी बेचने का झांसा देकर चांद थाने के तरनपुरवां पहाड़ी पर बुलाया. वह व्यक्ति पैसे लेकर पहाड़ी पर पहुंचा. बदमाशों ने उससे 3.45 लाख रुपए और एक सोना का चेन लूट लिए. जिसके बाद बाद पीड़ित ने पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कराई.

पेश है रिपोर्ट

जल्द होगी सरगना की गिरफ्तारी
एसपी दिलनवाज अहमद के कहा कि सभी अपराधी चांद थाना क्षेत्र के खरौली गांव के रहने वाले है. उस इलाके में इस तरह की यह दूसरी घटना है. बदमाशों ने अपनी मां की तबीयत खराब होने का हवाला देकर 80 किलो चांदी खरीदने के लिए बुलाया था. उन्होंने कहा कि जल्द ही गिरोह के सरगना को भी पकड़ कर लिया जाएगा.

कैमूर: जिले में 3.45 लाख लूट मामले का पुलिस का 24 घंटे में खुलासा कर दिया है. पुलिस से लूट के 19 हजार रुपए, 10 मोबाइल और एक बाइक के साथ 6 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. जबकि गिरोह का सरगना अब भी फरार चल रहा है.

गिरोह भोले भाले लोगों को परिवार के किसी सदस्य के बीमार होने का झांसा देकर मजबूरी में चांदी बेचने की बात कहता था. लोग जैसे ही पैसे लेकर चांदी खरीदने आते थे, उन्हें लूट लिया जाता था.

बक्सर का रहने वाला है पीड़ित
इस लूट कांड में भी बदमाशों ने यही तरकीब अपनाई थी. बदमाशों ने बक्सर निवासी शख्स को फोन पर 80 किलो चांदी बेचने का झांसा देकर चांद थाने के तरनपुरवां पहाड़ी पर बुलाया. वह व्यक्ति पैसे लेकर पहाड़ी पर पहुंचा. बदमाशों ने उससे 3.45 लाख रुपए और एक सोना का चेन लूट लिए. जिसके बाद बाद पीड़ित ने पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कराई.

पेश है रिपोर्ट

जल्द होगी सरगना की गिरफ्तारी
एसपी दिलनवाज अहमद के कहा कि सभी अपराधी चांद थाना क्षेत्र के खरौली गांव के रहने वाले है. उस इलाके में इस तरह की यह दूसरी घटना है. बदमाशों ने अपनी मां की तबीयत खराब होने का हवाला देकर 80 किलो चांदी खरीदने के लिए बुलाया था. उन्होंने कहा कि जल्द ही गिरोह के सरगना को भी पकड़ कर लिया जाएगा.

Last Updated : Jul 5, 2020, 10:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.